अर्देशिर बुरजोरजी सोराबजी गोदरेज. भारत की तारीख़ के बड़े कारोबारी. गोदरेजब्रदर्स कंपनी के संस्थापक. जन्म हुआ 1968 में, मगर उनकी यात्रा शुरू होती है 1894 में. पहले पेशे से वकील थे.अफ्रीका के ज़ांज़ीबार में प्रैक्टिस की. फिर मुंबई लौट आए. वापस आकर एक केमिस्ट कीदुकान में काम शुरू किया. लेकिन जल्द ही ब्लेड और कैंची बनाने के बिज़नेस में चलेगए. ‘मेड इन इंडिया’ लेबल लगाने पर विरोध का सामना करना पड़ा, तो आर्देशिर नेकारोबार छोड़ दिया.उनके जीवन में एक अहम मोड़ तब आया, जब उन्होंने तब के बंबई में बढ़ती चोरियों केबारे में पढ़. इससे उन्हें ताले बनाने का आइडिया आया - ‘गोदरेज ताले’. ये इनोवेशनभरोसे का प्रतीक बन गया. दृढ़ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्ध. यहां से गोदरेज कीस्थापना हुई. एक ऐसा ब्रांड, जो आगे चल कर भारत की 'औद्योगिक क्रांति' में बड़ाप्लेयर बना.इस वीडियो में देखिए अर्देशिर गोदरेज और गोदरेज कंपनी के फ़र्श से अर्श तक कीकहानी.