मुखर्जी नगर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लग गई थी. घटना 15 जून की है. आग लगनेके बाद कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र रस्सी जैसी किसी चीज के सहारे बाहर आए. इसदौरान लल्लनटॉप की टीम मुखर्जी नगर पहुंची वहां के हालात जायजा लेने और छात्रों सेपता लगाने की पूरा सच क्या है. रिपोर्ट के दौरान वहां मौजूद छात्रों ने लल्लनटॉप कीटीम से बात की. छात्रों ने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.