IRCTC का शेयर अपनी लिस्टिंग के दिनों से ही इंवेस्टर्स को मालामाल किए जा रहा था.हालांकि बीच में ये तेज़ी कुछ दिनों के लिए थम सी गई, मानो कोई धावक थोड़ी देर केलिए सुस्ता रहा हो. लेकिन फिर इसने और तेज़ दौड़ लगानी शुरू कर दी. ये सब आपकोनम्बर्स में बताएं तो IRCTC का IPO 320 रुपये का था. अधिक जानकारी के लिए देखिए येवीडियो.