कविताओं से जुड़ा हमारा कार्यक्रम - एक कविता रोज़. आज के एपिसोड में हम आपको अनामिकाअनु की कविताएं सुनाएंगे. अनामिका केरल में रहती हैं, पोएट हैं और क्या खूब लिखतीहैं. उन्हें 2020 में भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है. इसकेअलावा अनामिका हंस, समकालीन भारतीय साहित्य, स्त्रीकाल, चौथी दुनिया, और न जानेकितनी जगह छप चुकी हैं. आज हम आपको उनकी दो कविताएँ सुनाने जा रहे हैं. पहली कविताका शीर्षक है - क्षमा. देखिए वीडियो.