24 मार्च की रात ठीक आठ बजे. कोरोना के खौफ के बीच हर कोई ये जानना चाहता था किअबकी क्या बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम ने जो कहा, उसका सार ये था कि देश मेंअगले 21 दिन तक कोई अपने घर से न निकले. देहरी के बाहर खिंची ‘लक्ष्मण रेखा’ पार नकरे. उन्होंने लोगों को आगाह करने के लिए जिस ‘लक्ष्मण रेखा’ का जिक्र किया, आखिरवो क्या है? कहानी तो सबने सुनी है, लेकिन क्या रामायण या किसी ग्रंथ में ऐसी रेखाका जिक्र है?