The Lallantop
Advertisement

यूं पैदा हुई मुस्कुराती हुई स्मिता

स्मिता का पैदा होना उनके जीवन और उनके निभाये हुए किरदारों की तरह आसान नहीं था. आज स्मिता की पुण्यतिथि है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
13 दिसंबर 2018 (Updated: 13 दिसंबर 2018, 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्मिता के पिता शिवाजीराव पाटिल प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के एक एक्टिव वर्कर हुआ करते थे. अपने काम से उन्हें बेहद प्यार था. स्मिता की मां विद्या ने तीनों बच्चियों को अकेले हीओ मैनेज किया. शिवाजी और विद्या को पहले एक बेटा हुआ. पर पैदा होने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद विद्या की तीन बेटियां हुईं जिनमें स्मिता मंझली बेटी थी.
विद्याताई पहले अपने पति के साथ पार्टी के लिए काम किया करती थीं. फिर उनकी एक सहेली जो डॉक्टर थीं, ने उन्हें सजेस्ट किया कि अगर वो नर्सिंग का कोर्स कर इसी काम में लग जाएं, तो आर्थिक रूप से परिवार के लिए बेहतर होगा. तब उनकी बड़ी बेटी अनीता पैदा हो चुकी थी, और स्मिता उनके गर्भ में थीं. वो विद्याताई के नर्सिंग कोर्स के आखिरी के दिनों की बात है जब स्मिता पैदा हुई. पर स्मिता का पैदा होना भी उनके जीवन और उनके निभाये हुए किरदारों की तरह आसान नहीं था.
smita patil in childhood
मां विद्या की गोद में स्मिता, बहन अनीता और पिता शिवाजीराव के साथ

विद्याताई प्रेगनेंसी के छठे महीने तक साइकिल से हॉस्पिटल जाया करती थीं जिससे वो समय पर पहुंच सकें. फिर हॉस्पिटल की एक डॉक्टर ने उन्हें फटकार लगायी. जिस दिन स्मिता की डिलीवरी होनी थी, विद्या सुबह घर पर हड़बड़ी में सफाई करते हुए फिसल गयीं जिससे गर्भ में बच्चे को रखने वाली एम्निओटिक थैली फट गयी. उस हालत में भी वो ड्यूटी करने अस्पताल पहुंचीं क्योंकि अपने काम का एक दिन वो खोना नहीं चाहती थीं. उनका लेबर शुरू हो चुका था. विद्या ने डिलीवरी के लिए किसी अस्पताल में बुकिंग भी नहीं करायी थी. सहकर्मियों की डाट खा कर विद्या ने रिक्शा लिया और बिना कुछ सोचे निकल पड़ीं. रास्ते में सरस्वती लक्ष्मी मैटरनिटी अस्पताल को देख कर रिक्शा रोक लिया.
उसी दिन लगभग शाम के 5 बजे एक नन्हीं, दबे रंग की, अंडरवेट बच्ची पैदा हुई. मां को लगता था बच्ची मुस्कुरा रही है. इसलिए उसका नाम हुआ स्मिता.
(स्मिता पाटिल की बायोग्राफी A Brief Incandescence से)



लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement