The Lallantop
Advertisement

मरने की तरह अंडरटेकर का रिटायर होना भी अफवाह है क्या?

अंडरटेकर की रिटायरमेंट का इंतजार तो 11 मुल्कों के पहलवान कर रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
Undertaker के लिए मैन, मिथ,लेजेंड वाली बात सही लगती है
pic
आशुतोष चचा
24 जून 2020 (Updated: 24 जून 2020, 08:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अंडरटेकर रिटायर हो लिए हैं. आप ये खबर पढ़ रहे हो इसका मतलब कि जानते हो अंडरटेकर को. अंडरटेकर को जानते हैं तो ये भी पता होगा कि वह कई बार रिटायर हो चुके हैं. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह आखिरी बार है. अब वह रिंग में नहीं लौटेंगे. इससे पहले जब रेसेलमिनिया 33 मुकाबला हुआ था तब उसमें अंडरटेकर रोमन राइन्स से हार गए. इस हार के बाद वह रिटायर हो गए. ये रेसेलमिनिया में अंडरटेकर की दूसरी हार थी. इससे पहले 2014 में 30वां मुकाबला हुआ था तो उसमें ब्रॉक लेसनर से हारे थे. ये दूसरी हार और अंडरटेकर बाहर. देखो कैसे हारे थे छह साल पहले. https://www.youtube.com/watch?v=TK_7GUKY3ic अंडरटेकर. ओरिजनल नाम मार्क कालावे. उम्र 52 साल. 80s-90s में WWE का दूसरा नाम ही अंडरटेकर था. जिस गद्दी पर जॉन सीना अभी विराजते हैं, उस पर अंडरटेकर तीन दशक से टिके हैं. ये केन, शॉन माइकल, ट्रिपल एच, मार्क हेनरी, एज, रैंडी ऑर्टन वगैरह सब बच्चे थे उसके सामने. इन लोगों को पटक पटक कर पहलवान बनाया था. छुटपने में इन पहलवानों के छोटे छोटे चमकीले कार्ड आते थे. उसमें इन लोगों की हाइट, उम्र वगैरह का ब्योरा रहता था. इंडिया वालों का ब्लड प्रेशर तब उछला था जब उसकी लड़ाई ग्रेट खली से हुई थी. यहां अफवाहें चलती थीं कि खली ने अंडरटेकर को पटक दिया. लेकिन हराया नहीं था. केन के बारे में कुछ सयानों को ये टॉप सीक्रेट मालूम पड़ गया था कि वो अंडरटेकर का भाई है. बस इसी जानकारी से वो अपने साथ वालों को भौकाल में लिए रहता था. https://www.youtube.com/watch?v=l9R9kcOO8f4 अंडरटेकर जैसे रिंग में आता था वो भी याद रहने वाला मोमेंट होता था. नीले रंग की रोशनी वाला अंधेरा रहता था. हर तरफ धुआं. उसमें से परछाई जैसा निकलता था. कितनी बार तो ताबूत से निकला. लोग सोच रहे होते थे ये तो मर गया. वापस कैसे आया. सबके मारने का स्टाइल लड़कों को याद रहता था. शॉन माइकल उछल के गर्दन पर लात मारता था. सामने वाला चारों खाने चित. लेकिन अंडरटेकर का स्टाइल अलग था. वो उठाकर पटकता था, सिर के बल. गर्दन की भजिया बन जाती थी. फिर वो उठता नहीं था. अपने अक्षय कुमार ने इंटरनेशनल खिलाड़ी में उसको मारकर शेर के दांत से टांग दिया था तो लोगों को 50-50 महसूस हुआ था. एक हिंदुस्तानी ने विदेशी पहलवान को मार दिया था इसमें खुशी की बात थी. अपना फेवरेट रेसलर मर गया था ये अफसोस वाली बात थी. फिर भी पब्लिक उनकी रिटायरमेंट का इंतजार लंबे वक्त से कर रही थी. फैन्स की बात जाने दो. अपने देश में भी सचिन के रिटायरमेंट की बात आते ही कुछ लोग भड़क जाते थे. फैन्स का सब जगह एक ही हाल होता है. इस लास्ट लड़ाई में भी उन्होंने कई गलतियां कीं. अंडरटेकर ने रेसेलमिनिया की कई फाइट्स जीती हैं. 1984 से रेसलिंग की शुरुआत कर दी थी. थोड़ी सी पर्सनल लाइफ जान लो तो एक कीड़ा शांत हो जाएगा. तीन शादियां की हैं. चार बच्चे हैं. असली नाम जान चुके हो, रिंग के नाम दस हैं. लेकिन वही जानो जो कुख्यात है, यानी अंडरटेकर. अब जानो उनके बारे में कम जाने फैक्ट्स. #1 रेसलिंग से पहले जब बालक थे तो बास्केटबॉल में धमाल मचाए थे. हाईस्कूल से शुरू हुआ करियर टेक्सस वेस्लेयान यूनिवर्सिटी की टीम तक गया. 1985-86 तक खेलते रहे. उसके बाद रेसलिंग में कदम रखा. Undertaker#2 जब रेसलिंग करियर शुरू हुआ तो नाम रखा 'केन द अंडरटेकर.' ये 90s की बात है. लेकिन इत्ता लंबा नाम अखर रहा था तो केन हटा दिया. फिर केन कौन हुआ ये तो जानते ही हो. #3 1990 में WWE की दुनिया में एक बहुत सस्ता प्रयोग हुआ था. रिंग के अंदर एक कोने में बड़ा सा अंडा रखा था. उसमें से फोड़कर निकला एक आदमी नुमा मुर्गा या मुर्गा नुमा आदमी. पंखों की जगह मोजे लटकाए था. बड़ा ही भोंडा लगता था. गोबल्डी गूकर के नाम से उसका करियर बढ़ चला. लेकिन असल में ये प्लान अंडरटेकर के लिए रखा गया था. अंडे के अंदर से एगमैन बनाकर इनको निकलना था. जो बड़का सुपरस्टार बनता. लेकिन पब्लिक का ठंडा रेस्पॉन्स देखकर प्लान उड़ गया. https://www.youtube.com/watch?v=xh00VNHNB7o #4 अंडरटेकर का धंधा रेसलिंग के अलावा और कौन सा है? रियल स्टेट. जमीन जायदाद, बिल्डिंग्स का कारोबार है. कोलोराडो में द कालाहार्ट के नाम से एक करोड़ो डॉलर लगाकर एक बिल्डिंग बना रखी है. इसके अलावा भी बिजनेस के मामले में अव्वल हैं. #5gary-and-the-undertaker अंडरटेकर को गोल्फ खेलने का भी शौक है. हालांकि वो इसमें बहुत बेकार हैं फिर भी. उससे तगड़ा शौक है बाइक्स का. हर्ले डेविडसन और वेस्ट कोस्ट चॉपर बाइक्स जमा कर रखी हैं. 1991 में अपनी जिंदगी की पहली महंगी बाइक खरीदी थी.
ये भी पढ़ें:

जॉन सीना की मौत से भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर आई है

अंडरटेकर अब रिंग में नहीं उतरेंगे, बैसाखी के सहारे चल रहे हैं!

अंडरटेकर हिन्दू है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement