The Lallantop
Advertisement

सोनू निगम को गंजा करने वाले 'आलिम भाई' भी मामूली आदमी नहीं हैं

सोनू के बाल मूंडने वाला जो शख्स कल से टीवी पर छाया हुआ है. नाम है आलिम हकीम.

Advertisement
Img The Lallantop
सोनू के बाल मूंडने के बाद मीडिया के सामने आलिम और सोनू
pic
विशाल
20 अप्रैल 2017 (Updated: 19 अप्रैल 2017, 04:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाकर मुस्लिमों के निशाने पर आए सिंगर सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया. पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने सोनू के बाल मूंडने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया था, तो सोनू ने फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम को घर बुलाकर खुद ही अपने बाल मुंडवा दिए. इसके बाद आलिम टीवी चैनल्स पर अपने 10 लाख रुपए क्लेम करते और सोनू को डिफेंड करते नजर आए.

लेकिन बाल मुंडवाने के लिए सोनू ने आलिम को ही क्यों चुना? कौन हैं आलिम हकीम? आइए बताते हैं.

aalim


#. आलिम बॉलीवुड के सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं. इनके ग्राहकों की लिस्ट में रणबीर कपूर, संजय दत्त, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

#. ट्विटर पर 25.5 हजार लोग आलिम को फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 26.9 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर आलिम सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, संजय दत्त, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर और वरुण धवन जैसे सितारों के साथ नजर आते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट और पॉलिटिक्स का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है.


आलिम के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज
आलिम के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज

#. इस साल जनवरी में आलिम की पत्नी शानो हंसपाल ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी खबर कई अखबारों और वेबसाइट्स पर पब्लिश हुई थी.


पत्नी शानो के साथ आलिम
पत्नी शानो के साथ आलिम

#. लाइफस्टाइल चैनल TLC पर आने वाला शो Style Inc. With Aalim Hakim आलिम पर ही बेस्ड है, जिसके हर एपिसोड में कोई न कोई फिल्म स्टार होता है. पिछले साल अक्टूबर में आलिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल संवारने की इच्छा जताई थी.

आलिम ने सोनू को क्यों सफाचट किया

16 अप्रैल की सुबह सोनू निगम ने ट्वीट किया, 'भगवान सबका भला करे. मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान की आवाज से उठना पड़ता है. भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्म होगी! जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था, तब बिजली नहीं थी, तो एडीसन के बाद अब मुझे ये शोर क्यों झेलना पड़ रहा है. किसी मंदिर या गुरद्वारे को उन लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो धर्म में यकीन नहीं रखते.'
इन ट्वीट्स के बाद नेताओं से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और देश के कई मौलवियों ने सोनू को लताड़ा.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालों के साथ सोनू निगम और बाद में सिर मुंडाने के बाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालों के साथ सोनू निगम और बाद में सिर मुंडाने के बाद

पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादरी ने तो यह एलान कर दिया कि जो शख्स सोनू निगम के बाल सफाचट करेगा और जूतों की माला पहनाकर उन्हें घुमाएगा, वह उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे. मौलवी के ढकोसले का जवाब देने के लिए सोनू ने आलिम को बुलाकर खुद ही बाल मुंडवा दिए, जिससे आलिम भी सुर्खियों में आ गए.


सोनू का सिर मूंडने पर 10 लाख के इनाम का एलान करने वाले कादरी
सोनू का सिर मूंडने पर 10 लाख के इनाम का एलान करने वाले कादिरी

बाल साफ करने के बाद क्या बोले आलिम

बाल सफाचट करने के बाद आलिम ने मीडिया के सामने सोनू को मजबूती से डिफेंड करते हुए कहा,


#. 'किसी के गंजा होने पर इनाम देने की बात समझ से परे है. अगर कादरी को 10 लाख रुपए देने ही हैं, तो वह मुझे दें. मैं इन्हें दान कर दूंगा, जो इन पैसों का सबसे सही इस्तेमाल होगा.'


सोनू का सिर शेव करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आलिम
सोनू का सिर शेव करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आलिम

#. 'सोनू ने सिर्फ धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाया था, जिनसे लोगों को परेशानी होती है. वह किसी धर्म की बात नहीं कर रहे थे. सोनू भगवान में यकीन रखने वाले इंसान हैं. वह हर धर्म में यकीन रखते हैं और सबको प्यार करते हैं. उन्हें अपनी इंसानियत की वजह से ही शोहरत मिली है और ऐसी सफलता को आप नकार नहीं सकते.'

#. 'सोनू के अधिकतर दोस्त मुस्लिम हैं. हम हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की बातें नहीं करते हैं. इंसानियत ही सब कुछ है.'

#. 'हो सकता है सोनू ने शब्द इस्तेमाल किए, वो सही न हों. रॉकस्टार्स के साथ ऐसा होता है. सोनू सिंगर हैं, कोई कॉपीराइटर नहीं. शब्द ऊपर-नीचे हो सकते हैं, लेकिन दिल से वह किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते.'


संजय के साथ आलिम
संजय के साथ आलिम

आलिम ने बेटे को नहीं दिया अपना सरनेम

इस विवाद के बीच आलिम ने एक बड़ी खूबसूरत बात बताई. उन्होंने अपने बेटे को कोई सरनेम नहीं दिया है. उनकी पत्नी शानो सिख हैं, लेकिन जब दोनों BMC के पास अपने बच्चे का नाम रजिस्टर कराने गए, तो 'धर्म' के कॉलम में उन्होंने लिखा, 'इंसानियत'. आलिम कहते हैं, 'मैंने अपने बेटे को कोई सरनेम नहीं दिया है. बड़े होकर वह खुद डिसाइड कर लेगा कि उसे मेरा सरनेम यूज करना है या मेरी पत्नी का. यह उसकी पसंद है.'


पत्नी और बच्चे के साथ आलिम
पत्नी और बच्चे के साथ आलिम

रेट कार्ड देखिए, कितने एक्सक्लूसिव हैं आलिम

आलिम की क्लाएंट लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. उनके सलून का रेट कार्ड देखिए. यहां बाल कटवाने के लिए आपको 900 रुपये से लेकर 20 हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं. बाकी सर्विसेज की कीमत भी कम नहीं है.


आलिम के सलून का रेट कार्ड
आलिम के सलून का रेट कार्ड

पिता भी थे बड़े हेयर स्टाइलिस्ट

आलिम का दावा है कि उनके पिता हाकिम कैरानवी इंडिया के पहले ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट थे, जो सेलेब्रिटीज के बाल संवारते थे. उनकी क्लाएंट लिस्ट में बिग बी, दिलीप साहब, सुनील दत्त और विनोद खन्ना जैसे सितारे थे. आलिम 16 साल की उम्र से ही पिता के पेशे में आ गए थे. पहले उनका बिजनेस सिर्फ मुंबई में था, लेकिन अब यह हैदराबाद, बेंगलुरु और दुबई तक फैल चुका है. आलिम ने अपनी बॉडी पर ढेर सारे टैटू बनवा रखे हैं और उनका खुद का एक टैटू लॉउन्ज है.




ये भी पढ़ें:

सोनू निगम गंजे होकर न बच पाते अगर मौलवी ने ये फतवा दिया होता

फर्जियों के फतवे: सोनू निगम को गंजा करो, 10 लाख पाओ, जूता मारो, एक लाख पाओ

कुछ नेताओं को सनी लियोन का ये वीडियो अश्लील लग रहा है, आपको क्या लगता है?

सलमान की 'ट्यूबलाइट' का पोस्टर आया, पर खबर सिर्फ इतनी नहीं है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement