पापा के टूटे रैकेट से खेलने वाली लड़की, जिसने 500 करोड़ सिर्फ इनाम से कमाए
15 महीने के बैन के बाद खेल में कर रही हैं वापसी

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान मारिया डोप टेस्ट में फेल हुई थीं. जिसके बाद वाडा (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) ने मारिया पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया था. जब मारिया पर प्रतिबंध लगा तो पूरी दुनिया आश्चर्यचकित हो गई थी. सबको लग रहा था कि मारिया का करियर अब लगभग समाप्त हो चुका है.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि मारिया को कोर्ट से हटाना आसान नहीं है.

मारिया शारापोवा
मारिया के पैरेंट्स वहां से आते हैं, जहां न्यूक्लियर हादसा हुआ था
यूरी शारापोवा और यूलेना शारापोवा की इकलौती संतान हैं मारिया. यूरी और यूलेना यूक्रेन के गोमिल शहर में मिले थे. गोमिल शहर चेर्नोबिल के पास है. चेर्नोबिल वो जगह है, जहां 1986 में दुनिया का सबसे बुरा न्यूक्लियर हादसा हुआ था. और इसके ठीक एक साल बाद 19 अप्रैल 1987 को मारिया का जन्म हुआ. न्यूक्लियर विस्फोट के प्रभाव से बचने के लिए मारिया के माता-पिता गोमिल छोड़ साइबेरिया के न्यागन आ गए थे. और यहीं पर मारिया का जन्म हुआ था.
यूरी शारापोवा कंस्ट्रक्शन कंपनी में करते थे. मारिया के माता-पिता दोनों ही एथलीट थे. दोनों ही टेनिस पसंद करते थे. जिसके कारण इन्होंने मारिया को बचपन से ही टेनिस सिखाना शुरू कर दिया था. क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि मारिया के लिए बच्चों वाली टेनिस रैकेट खऱीद सकें, तो यूरी शारापोवा ने अपने रैकेट का हैंडल तोड़कर उसे छोटा कर दिया ताकि मारिया को टेनिस सिखा सकें.

अपने मां-बाप के साथ मारिया
मारिया जब 6 साल की थीं, तब वो अपने पिता के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा चली गईं. यूरी शारापोवा मारिया का एडमिशन मशहूर टेनिस एकेडमी निक बोलेटेयरी में एडमिशन कराना चाहते थे. लेकिन उस समय मारिया बहुत छोटी थीं, जिसकी वजह से उनका एडमिशन वहां नहीं हो पाया. मारिया के पिता ने 2 साल मजदूरी करके पब्लिक कोर्ट में इनकी ट्रेनिंग कराई. बाद में मारिया को बोलेटेयरी टेनिस एकेडमी में एडमिशन मिल गया.
ये एकैडमी आईएमजी (इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप) कंपनी के अंदर आती है. जो नए टैलेंट पर पैसे इनवेस्ट करती है. यहां पर मारिया को 46,000$ यानी 30 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली. यहां पर मारिया हर रोज 6 घंटे टेनिस प्रैक्टिस करती थीं. ये एकैडमी बोर्डिंग स्कूल जैसी थी, जहां से मारिया निकल नहीं सकती थीं.
# 13 साल की उम्र में मारिया ने एड्डी हर इंटरनेशनल जूनियर टेनिस चैंपियनशिप जीती.
# 2001 में मारिया शारापोवा ने प्रोफेशनल टेनिस की दुनिया में कदम रखा. 2002 में विमेन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित पैसिफिक लाइफ ओपन में भाग लिया.
# मारिया ने 2004 में सेरेना विलिम्यस को हराकर अपना पहला विम्बल्डन खिताब जीता था. उस समय मारिया की उम्र मात्र 17 साल थी.# 2005 में मारिया टेनिस वर्ल्ड रैकिंग में नंबर वन बनने वाली पहली रूसी महिला बनीं.
# अपने करियर में मारिया ने 5 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. जिसमें एक विम्बल्डन, एक यूएस ओपन, एक ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो फ्रेंच ओपन शामिल हैं.
# खेल के अलावा विज्ञापन जगत में भी मारिया फेमस चेहरा बन चुकी थीं. मोटोरोला, टिफ्फनी, लैंड रोवर, केनॉन, ट्रॉपिकाना, नाइकी, पॉर्शे जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए ऐड किया है.
# 2007 में मारिया यूएन की गुडविल एम्बेसडर बनीं.
# 2010 में मारिया ने स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी के साथ मिलकर अपना कपड़ों का रेंज शुरू किया. जिसका नाम 'नाइकी मारिया शारापोवा कलेक्शन' था.
# 2013 में विश्व के मशहूर कैंडी एक्सपर्ट जेफ रुबिन के साथ मिलकर मारिया ने अपना कैंडी (टॉफी) का बिजनेस शुरू किया. जिसका नाम 'शुगरपोवा' रखा है. इस बिजनेस से कमाए पैसे का एक हिस्सा मारिया शारापोवा फाउंडेशन को जाता था.
# 2015 में मारिया शारापोवा की नेट वर्थ लगभग 962 करोड़ की रुपए थी. मतलब पूरे रखे पैसे से लोन वगैरह सब काटकर इतना पैसा है इनके पास.
फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार 2005-2015 तक यानी 11 साल लगातार मारिया शारापोवा दुनिया की हाईएस्ट पेड महिला खिलाड़ी रही हैं. 2016 में ये खिताब सेरेना विलिम्स के खाते में चला गया. 2015 तक मारिया ने प्राइज मनी के तौर पर 77.6 मिलियन डॉलर यानी 5 सौ करोड़ रुपये कमाए हैं. लेकिन सिर्फ 2014 में मारिया शारापोवा की कमाई लगभग 200 करोड़ रुपए थी. इसमें से लगभग 147 करोड़ उन्होंने एन्डॉर्समेंट से कमाए थे.
इन सबके अलावा मारिया अपनी खूबसूरती, पर्सनल लाइफ और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. मारिया टेनिस कोर्ट पर क्या पहनती हैं, बीच पर क्या पहनती है, ये सब चर्चा का विषय होता है. एक बार मारिया शारापोवा को अंग्रेजी टीवी सीरीज डेस्परेट हाउसवाइफ में कैमियो करने का ऑफर मिला था. जिसे उन्होंने मना कर दिया. पिछले साल अक्टूबर में मारिया की बॉक्सिंग सीखते हुई एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. मारिया ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
ये भी पढ़ें:
सुकमा हमले को 'सोची-समझी साजिश' कहने से पहले इस पर ध्यान दें राजनाथ
अगर विनोद खन्ना ने ये बात सबके सामने कह दी होती, तो संन्यास लेने की नौबत नहीं आती