जब स्वामी विवेकानंद को बनारस के बंदरों ने दौड़ा लिया था
स्वामी विवेकानंद के फेसबुक पर फैले कोट्स तो बहुत पढ़े होंगे, अब इन किस्सों को पढ़ो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
स्वामी विवेकानंद उन महापुरुषों में हैं, जिनके कोट्स कॉपी पेस्ट होते हैं. पढ़ने से पहले कन्फर्म करना होता है कि उनके हैं या नहीं. यहां उनकी लाइफ के किस्से हैं, जो दिखाते हैं कि उनकी लाइफ भी एडवेंचर से भरी थी. जैसे हम सबकी होती है. पढ़ो और सबको इस्टाइल में सुनाओ-