The Lallantop
Advertisement

कपिल शर्मा जब पचा नहीं पाते हो, तो इतनी पीते क्यों हो!

डिप्रेशन है या सूसू है कि कहीं भी लग जाती है.

Advertisement
Img The Lallantop
मौज लेवें, आगे बढ़ें
pic
विशाल
3 दिसंबर 2017 (Updated: 3 दिसंबर 2017, 11:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दरुच्चे जब दारू पीकर फेल होते हैं, तो उनसे एक ही बात कही जाती है, 'जब पचा नहीं पाते हो, तो इतनी पीते क्यों हो'. कपिल शर्मा के मामले में इस बात में बयाने का संदर्भ और जोड़ लेना चाहिए. जब झेल नहीं पाते हो, तो इतने बयाने लेते काहे हो.

कपिल की पुरानी आदत का एक नया मामला है. 'आज तक' नाम का जो न्यूज़ चैनल है, उसका दिल्ली में 1 और 2 दिसंबर को शो था- 'एजेंडा आज तक'. 2 दिसंबर की रात 8:30 बजे आखिरी सेशन में कपिल शर्मा को आना था. इस प्रोग्राम के लिए कपिल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, सात एयर टिकट बुक कराए थे और इन टिकट्स की टाइमिंग तीन बार बदलवाई थी. इस पूरी खखेड़ में जो खर्चा हुआ, वो सेवेन डिजिट में है. फिर आखिर में कपिल शर्मा नहीं आए. शो में बैठी जनता का लौल हो गया.

'एजेंडा आज तक' में न आने के पीछे कपिल की टीम ने कारण दिया कि उनकी फिल्म 'फिरंगी' की पहले दिन बहुत कम कमाई हुई, जिसकी वजह से कपिल डिप्रेशन में चले गए और इवेंट में नहीं आ पाए. बाकी रासायनिक प्रक्रियाओं को भोलेनाथ के अलावा कौन ही जीत पाया है.

अब कमाई का क्या कहें मौसी...

कपिल की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' ने पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए कमाए. सितंबर 2015 में कपिल की पहली फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए कमाए थे. 2015 में कपिल का शो सुपरहिट था. दिन अच्छे चल रहे थे, लोग पसंद कर रहे थे, तो पैसा भी आया. तब से अब तक कई कांड हो चुके हैं. कपिल प्लेन में जूता-चप्पल फेंक चुके हैं. सुनील ग्रोवर के साथ सीन कर चुके हैं. कई मौकों पर शो का शूट या इवेंट कैंसिल कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को घंटों इतज़ार करवा चुके हैं. प्रोफेशनलिज़्म को तिलंडे में फेंक आए हैं. शो की TRP गिर चुकी है.

kapil2

उधर मीडिया रिपोर्ट्स में 'फिरंगी' की पहले दिन की कमाई अच्छी बताई जा रहा है. कहा गया कि पहले दिन कलेक्शन कुछ कम है, लेकिन दूसरे दिन फिल्म 3-4 करोड़ रुपए कमा लेगी, जो अच्छा है. अगर कम कमाई से डिप्रेशन हो रहा है, तो कपिल को मोदीजी की तरह फकीर बनकर झोला उठाकर चल देना चाहिए.

शेड्यूल भाई साहब आपका बहुत गंदा है... सुधारिए इसको थोड़ा

कपिल की टीम कह रही है कि वो डिप्रेशन हैं, लेकिन सिंपथी के बजाय कपिल को लानतें इसलिए मिल रही हैं, क्योंकि इनका रिकॉर्ड खराब है. भाई आप उस धंधे में हो, जहां कमिट की हुई चीजें करनी ही पड़ती हैं. अमिताभ-शाहरुख तो नज़ीर हैं इस मामले में. सलमान को देखो. भयंकर इंतज़ार कराने वाला आदमी है. लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में गला बुरी तरह खराब होने के बावजूद बैठा रहा. क्यों? क्योंकि एक बार जो मैंने कमिटमेंट...

kapil1

तो काम उतना ही उठाओ न, जितना झेला जाए. और अगर इतने ही छुई-मुई हो कि कम कमाई से डिप्रेशन हो गया, तो धंधा छोड़ क्यों नहीं देते. जो आदमी 2016-17 में 23.9 करोड़ रुपए टैक्स भरता है, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में टॉप-10 में आता है, वो एक फिल्म की कम कमाई से डिप्रेशन में चला गया! कमाल करते हो शर्माजी.

अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन... लिस्ट लंबी है हुज़ूर

कपिल अब तक कई बड़े स्टार्स को लेमनचूस दे चुके हैं. एक-एक करके देखो ल्यो.

अक्षय कुमार- कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' के सेट पर कपिल का इंतज़ार कर रहे थे. कपिल को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां जाना था. अक्षय के साथ श्रेयश तलपड़े और साजिद खान भी घंटों तक कपिल का इंतज़ार करते रहे. फिर आखिर में शूटिंग कैंसिल हो गई.

kapil3

शाहरुख खान- शाहरुख-अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए स्पेशल एपिसोड शूट होना था, लेकिन नहीं हुआ. बताया गया कि कपिल शूट के बीच में ही बेहोश हो गए थे. फिर आखिर में शूट ही कैंसिल हो गया. कपिल की तरफ से कहा गया कि टीआरपी की बड़ी टेंशन है.

अनिल कपूर- अनिल और अर्जुन कपूर की पिछले दिनों फिल्म आई थी 'मुबारकां'. इसके प्रमोशन के लिए अनिल कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे, लेकिन कई घंटे इंतज़ार करने के बावजूद जब शूट शुरू नहीं हुआ, तो वो अपनी टीम के साथ वापस लौट गए. उन्हें दोबारा जाना पड़ा.

अर्जुन रामपाल- इनकी फिल्म आई थी 'डैडी'. इसके लिए भी स्पेशल एपिसोड शूट होना था, जिसके लिए अर्जुन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश सेट पर कई घंटे तैयार बैठे रहे, लेकिन कपिल नहीं आए. बहुत देर बाद बताया कि तबीयत खराब है, फिर अर्जुन-ऐश्वर्या वापस चले गए.

kapil4

परेश रावल- भयंकर अनुशासन में रहने वाले परेश रावल भी कपिल के शिकार हो चुके हैं. फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' के प्रमोशन के लिए शूटिंग चल रही थी, फिर कपिल ने इसे बीच में ही रोक दिया. कहा कि तबीयत खराब है.

अजय देवगन- इनकी फिल्म आई थी 'बादशाहो'. इसके प्रमोशन के लिए ये, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता कपिल के शो के सेट पर पहुंचे. कपिल चार घंटे तक शूटिंग के लिए आए ही नहीं. बोले तबीयत खराब है. इस पर अजय देवगन ने क्या किया कि पहले तो वो चार घंटे तक इंतज़ार करते रहे. फिर जब कपिल आ गए, तो अजय सेट छोड़कर चले गए.

इसमें से कई मामले ऐसे हैं, जिनके बाद कपिल से डिप्रेशन के बारे में सवाल किया गया. तब कपिल हंसकर कहते कि डिप्रेशन तो बहुत बड़ी चीज है, वो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं. फेसबुक लाइव में कहते हैं कि वो अपनी बॉडी और खाने का ध्यान रख रहे हैं और एकदम फिट हैं. अरे डिप्रेशन सूसू की तरह नहीं होता है कि कहीं भी आ गई. ऐसे लोगों को लफंडर कहा जाता है हमारे गांव में.


ये भी पढ़ें:सलमान ने कपिल के बजाय सुनील ग्रोवर को चुना था, जानिए अंदर की कहानीकपिल शर्मा के शो को ये 8 चीज़ें सबसे घटिया कॉमेडी शो बनाती हैंकपिल शर्मा, दूसरों के जोक्स चुरा कर अपने शो में डालना बंद करोपर चूंकि हर इंसान में सब कुछ खराब ही नहीं होता है:अंग्रेजी के नाम पर फैलने वालों को कपिल शर्मा ने लथेड़ दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement