The Lallantop
Advertisement

JVM: वो पार्टी जो झारखंड में किंगमेकर बनते- बनते रह गई

पिछली बार छह विधायक बीजेपी सरकार से जा मिले थे.

Advertisement
Img The Lallantop
झारखंड के पहले सीएम रहे बाबूलाल मरांडी किंगमेकर बनते-बनते रह गए.
pic
कुसुम
23 दिसंबर 2019 (Updated: 23 दिसंबर 2019, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
झारखंड विकास मोर्चा. JVM. बाबूलाल मरांडी की पार्टी. मरांडी जो झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे. नवंबर, 2000 से मार्च, 2003 तक. वो भारतीय जनता पार्टी में थे. 2006 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी. उन्हें लगने लगा था कि पार्टी में उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. 24 सितंबर, 2006 को उन्होंने नई पार्टी का ऐलान किया. नाम रखा झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक). चुनाव चिह्न है कंघी. तीन सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. शुरुआती रुझान में कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाती नहीं दिख रही थी. ऐसे में बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान आया. उन्होंने कहा,
'जनता ही किंगमेकर होती है. जैसा भी जनादेश आएगा उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. राजनीति में कोई अछूत नहीं होता है, ऐसे में नतीज़ों के आधार पर ही पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी.'
मरांडी ने ऐसा क्यों कहा? इसका जवाब हमें मिलेगा 2015 में. 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा ने आठ सीटें जीती थीं. फरवरी, 2015 में पार्टी के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. चुंकि, दल बदलने वाले विधायकों की संख्या दो-तिहाई से ज्यादा थी, ऐसे में वो सत्ता के करीब भी हो गए और उनकी विधायकी भी बनी रही. ऐसे में जानकारों का कहना है कि पिछली बार जो हुआ, उसे मरांडी दोहराना नहीं चाहेंगे. और जो दल सत्ता के करीब जाता दिखेगा, वह उसे अपना समर्थन दे देंगे. शुरुआती रुझान के बाद खबरें ये भी आईं कि बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा से बातचीत शुरू कर दी है. अगर नतीजे ज़रा भी बीजेपी के पक्ष में झुकते नज़र आते तो माना जा रहा था कि आजसू और झाविमो किंगमेकर बनकर बीजेपी की नैय्या पार लगा सकते हैं. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद का गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर चुका है. राज्य में सत्ता परिवर्तन तय है. हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. दूसरी बार राज्य की सत्ता उनके हाथ में होगी. ऐसे में किंगमेकर बनने का सपना देख रही झाविमो के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. फिर भी देखना होगा कि सदन में पार्टी के विधायक कौन सा पाला चुनते हैं. सरकार का या विपक्ष का.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement