26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एक नए राजनीतिक फ्रंट संगठन ने8 फरवरी के आम चुनावों के लिए पाकिस्तान भर में अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीयविधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और कहा है कि वह देश को एकइस्लामी कल्याणकारी राज्य बनाना चाहता है. हाफ़िज़ सईद जेल में बैठ के पाकिस्तान कीराजनीति कैसे चला रहा है? अमेरिका जाने के लिए लोग निकारागुआ का सहारा क्यों लेतेहैं? और, 07 हज़ार लोगों के जत्थे ने अमेरिका की नींद क्यों उड़ा दी है?