IMPACT FEATURE: ज़बरदस्त सस्पेंस से भरपूर है MX Player की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘हैलो मिनी 2’
अनुजा जोशी, गौरव चोपड़ा लीड रोल में हैं.
Advertisement

मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player दर्शकों के लिए साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ 'हैलो मिनी' का सीज़न 2 लेकर आया है. 'हैलो मिनी' सीज़न 1 को खूब सराहा गया था.
अगर आपको कोई किसी एक नंबर से रोज़ फोन करे और कहे कि वो आपके बारे में सब जानता है और आपसे मिलना चाहता है, तो ये चीज़ कहीं न कहीं हर किसी को डरने पर मजबूर कर देती है. या कोई अनजान व्यक्ति अगर रात के अँधेरे में आपका पीछा करने लगे, तो आपका घबराना लाज़मी है. इस तरह की घटनाएं हमारे अंदर डर और शक पैदा कर देती हैं, लेकिन अगर ऐसी घटनाएं आप किसी फिल्म या सीरीज़ में देखें तो वो उतनी ही मनोरंजक लगती हैं. यही वजह है कि अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player दर्शकों के लिए अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ 'हैलो मिनी' का सीज़न 2 लेकर आया है. दर्शकों द्वारा 'हैलो मिनी' सीज़न 1 को खूब सराहा गया था.
‘हैलो मिनी 2' को अप्लॉज़ एंटरटेनमेंन्ट ने गोल्डी बहल के ‘रोज़ ऑडियो विजुअल' के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह सीज़न नोवोनील चक्रवर्ती की 'स्ट्रेंजर ट्राइलॉजी' पर आधारित है और इसका निर्देशन अर्जुन श्रीवास्तव ने किया है. सीरीज़ को आनंद शिवकुमारन और आयुषी घोषाल ने लिखा है. 10 एपिसोड की इस सीरीज में अनुजा जोशी मिनी का किरदार निभाती नजर आएंगी. साथ ही महत्वपूर्ण भूमिकाओं में गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अंशुल पांडे, निकिता चोपड़ा, दर्शना बानिक, अंबिका नायक, जॉय सेनगुप्ता, विनीत शर्मा, अभिनव शर्मा और समर जैकब्स नज़र आएंगे.
क्या है इसकी कहानी? ‘हैलो मिनी’ के पहले सीज़न में एक अजनबी ने मिनी को डराने के लिए उसके सामने एक से बढ़कर एक ख़तरनाक चुनौतियाँ और मुश्किलें रखी थीं, जिन्हें देख कर दर्शकों की निगाहें अपनी स्क्रीन्स पर ही टिक गयी थीं. सीज़न 2 में वो अजनबी एक बार फिर लौट आया है. इस बार मिनी के सामने जो चुनौतियाँ हैं वो पहले से कहीं ज़्यादा बड़ी हैं.
अपने बॉयफ्रेंड डैनी के साथ उसके घर में रहने से लेकर अपनी मनचाही नौकरी पाने तक, रिवाना बैनर्जी की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है. लेकिन तभी एक अनजान इंसान उसका पीछा करने लगता है. धीरे- धीरे मिनी के सामने ऐसे हालात बन जाते हैं कि वो उस अजनबी की बातों को मानने के लिये मजबूर हो जाती है. उसकी धमकियों से डर कर मिनी को डार्क वेब पर डेयर डिफाइ नाम का गेम खेलना पड़ता है. इस गैरकानूनी गेम खेलने की वजह से रिवाना एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बन जाती है. क्या रिवाना खुद को बेक़सूर साबित कर पाएगी? या फिर वो अजनबी उसकी ज़िन्दगी बर्बाद करने में कामयाब हो जाएगा? इन सवालों के जवाब तो आपको सीरीज़ देख कर ही पता चलेंगे.

क्यों देखें ‘हैलो मिनी 2’? ‘हैलो मिनी' के पहले सीज़न को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद वो बेसब्री से दूसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे थे. जहाँ पहले सीज़न में धमकी भरे लेटर्स और मैसेज से मिनी की लाइफ एक खतरनाक रोलरकोस्टर राइड की तरह हो गयी थी, वहीं इस सीज़न में मिनी के सर पर पहले से ज़्यादा ख़तरा मंडराएगा. गेम को खेलते-खेलते मिनी स्ट्रेंजर के जाल में बुरी तरह फंस जाती है अब देखना ये होगा कि इस मुसीबत से मिनी खुद को कैसे बचाएगी? कहानी के अलावा अगर बात करें किरदारों की तो सबने अपनी अदाकारी से स्टोरी को और भी ज़्यादा रोमांचक बनाया है. कहानी में हर पल ट्विस्ट के साथ कुछ सीन्स आपको डरने पर मजबूर कर देंगे.

इस सीज़न का हर एपिसोड ऐसे रोमांचक मोड़ पर ख़त्म होता है कि आप अगले एपिसोड को तुरंत देखे बिना नहीं रह पाएँगे. फ़िल्म के डायरेक्शन की बात करें तो अर्जुन श्रीवास्तव ने बखूबी इस कहानी को स्क्रीन पर उतारा है. इनके डायरेक्शन में फ़िल्माये हर सीन में साउंड्स से लेकर कैमरा एंगल बेहतर ढंग से उभर कर आया है. वहीं स्क्रीनप्ले की बात करें तो आनंद शिवकुमारन और आयुषी घोषाल की कलम का जादू आप इस सीज़न में आसानी से महसूस कर पाएंगे, क्यूंकि स्क्रीनप्ले में कंटीन्यूटी आपको कहानी के अंत तक बांधे रखेगी.
इसलिए एक बात तो पक्की है कि सीज़न देखने के बाद इंतज़ार करने वाले बिलकुल भी निराश नहीं होंगे. ‘हैलो मिनी 2’ जुनून और दीवानगी की एक अजब कहानी है. अगर आपको थ्रिल और सस्पेंस से भरी कहानियां पसंद हैं, तो ‘हैलो मिनी 2’ ज़रूर देखें.
इस सीज़न में वो स्ट्रेंजर मिनी की लाइफ में फिर से वापस आ रहा है, पहले से भी ज्यादा ख़तरे लेकर. क्या होगा जब दोनों एक बार फिर आमने सामने होंगे? जानने के लिए देखिये ‘हैलो मिनी 2’ सिर्फ MX Player पर.
सीज़न के सभी एपिसोड देखने के लिए यहां
क्लिक करें.