The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Eternals trailer- This MCU film stars Angelina Jolie, Salma Hayek, Richard Madden and Kit Harrington directed by Chloe Zhao

Eternals Trailer- मार्वल की अगली सुपरहीरो फिल्म, जो आयरनमैन के मरने का ग़म भुला देगी

इस फिल्म में 'एवेंजर्स-एंडगेम' के बाद हुई घटनाओं पर बात होगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'इटर्नल्स' का एक सीन. इस फिल्म को ऑस्कर विजेता क्लो झाओ ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
19 अगस्त 2021 (Updated: 19 अगस्त 2021, 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म आ रही है. नाम है 'इटर्नल्स'. ये MCU के तहत बनने वाली 26वीं फिल्म है. इस फिल्म में 'एवेंजर्स-एंडगेम' के बाद हुई घटनाओं पर बात होगी. लंबे समय से बनकर तैयार ये फिल्म दुनियाभर में फैले पैंडेमिक की वजह से अटकी हुई थी. अभी इसकी बात इसलिए हो रही है क्योंकि 'इटर्नल्स' का फाइनल ट्रेलर आया है. साथ ही इसकी रिलीज़ डेट की भी घोषणा की गई है.
फिल्म की मोटा-मोटी कहानी
थानोस ने अपनी चुटकी से धरती की आधी आबादी खत्म कर दी थी. 'एवेंजर्स-एंडगेम' में तमाम सुपरहीरो लोग मिलकर गायब हुए लोगों को वापस लेकर आते हैं. इस प्रक्रिया में आयरनमैन की मौत हो जाती है. मगर इतने ज़्यादा लोगों के एक साथ वापस आने की वजह से धरती पर एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है. डेविएंट्स नाम के विलन एक्टिव हो गए हैं, जो इंसानों को खत्म करना चाहते हैं. डेविएंट्स से लोगों को बचाने के लिए भगवान जैसी शक्तियों वाले 'इटर्नल्स' को आना पड़ा. 'इटर्नल्स' सात हज़ार सालों से धरती पर हैं. मगर उन्हें ऊपर से ऑर्डर है कि इंसानों के लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ना. अब मामला इंसानी हाथों से निकल चुका है. इसलिए इटर्नल्स इंटरफेयर कर रहे हैं. दिक्कत बस ये है कि डेविएंट्स से अपने प्लैनेट को बचाने के लिए उनके पास सिर्फ सात दिनों का समय है.
फिल्म के एक सीन में कुमैल नांजियानी, लिया मैक्यू, रिचर्ड मैडेन और गेमा चैन.
फिल्म के एक सीन में कुमैल नांजियानी, लिया मैक्यू, रिचर्ड मैडेन और गेमा चैन. ये सब लोग धरती पर वेश बदलकर रहते हैं. 


ट्रेलर कैसा है?
'इटर्नल्स' ट्रेलर देखकर तो इंट्रेस्टिंग लग रहा है. बस इसमें से इंसानों वाली सारी बात गायब लग रही है. मार्वल्स की पिछली फिल्मों के साथ अच्छी चीज़ ये थी, उसमें नॉर्मल लोग किसी वजह से सुपरहीरो में तब्दील हुए थे. इसलिए उसमें एक रिलेटेबल बात थी. 'इटर्नल्स' से वो फैक्टर मिसिंग है. रिचर्ड मैडेन के कैरेक्टर का आंखों से लेज़र मारना एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द बॉयज़' के 'होमलैंडर' वाले किरदार की याद दिलाता है. मगर सिर्फ ट्रेलर के आधार पर किसी फिल्म को जज नहीं करना चाहिए. फिल्म आने का इंतज़ार करते हैं. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-

कौन-कौन लोग काम कर रहे हैं?
'इटर्नल्स' के चर्चा में होने की दो मुख्य वजहें हैं. अव्वल तो ये MCU की फिल्म है. और दूसरी वजह है इस फिल्म की स्टारकास्ट. इस फिल्म में एंजेलीना जोली, सलमा हायक, रिचर्ड मैडेन, किट हैरिंगटन, कुमैल नांजियानी, गेमा चैन, ब्रायन टाइरी हेनरी, मा डॉन्ग सिओक और हरिश पटेल जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की कास्टिंग उसी लिहाज़ से की गई है, ताकि इसमें पूरी दुनिया के लोगों की दिलचस्पी बनाई रखी जा सके. मा डॉन्ग सिओक कोरियन फिल्मों के चर्चित एक्टर हैं. वो जॉम्बी फिल्म 'ट्रेन टु बुसान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद चर्चा में आए थे. कुमैल नांजियनी यूं तो पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर हैं मगर इस फिल्म में उनका रोल एक बॉलीवुड एक्टर का होगा. जिसकी शक्ल ऋतिक रौशन से मिलती-जुलती है. रिचर्ड मैडेन 'बॉडीगार्ड' नाम की क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज़ के लिए जाने जाते हैं. अगर आप किट हैरिंगटन को नहीं जानते, तो यू नो नथिंग जॉन स्नो. रही बात एंजेलीना जोली और सलमा हायक की, तो ये हॉलीवुड स्टार्स किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. कांति शाह वाली 'गुंडा' समेत कई फिल्मों कॉमिक रोल्स करने वाले इंडियन एक्टर हरिश पटेल भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
फिल्म के एक सीन में एज़क नाम के एटर्नल का रोल करने वाली सलमा हायक. इनके पास हील यानी किसी घाव को भरने वाली सुपरपावर है.
फिल्म के एक सीन में एज़क नाम के इटर्नल का रोल करने वाली सलमा हायक. इनके पास हील यानी किसी घाव को भरने वाली सुपरपावर है.


किन्होंने बनाई है?
'इटर्नल्स' को डायरेक्ट किया है क्लो झाओ ने. क्लो ने पिछले दिनो फ्रैंसिस मैक्डॉरमैंड को लेकर 'नोमैडलैंड' नाम की फिल्म बनाई थी. 'नोमैडलैंड' को 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ऑस्कर के इतिहास में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाली क्लो झाओ सिर्फ दूसरी महिला हैं. उनसे पहले ये अवॉर्ड 'हर्ट लॉकर' नाम की फिल्म के लिए कैथरीन बिगेलो को मिला था. खैर, डायरेक्शन के साथ-साथ क्लो ने ये फिल्म तीन अन्य राइटर्स के साथ मिलकर लिखी भी है.
'नोमैडलैंड' के लिए मिले बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के अकैडमी अवॉर्ड के साथ क्लो झाओ.
'नोमैडलैंड' के लिए मिले बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के अकैडमी अवॉर्ड के साथ क्लो झाओ.


कब आ रही है?
पहले 'इटर्नल्स' 6 नवंबर, 2020 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. पैंडेमिक की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट 12 फरवरी, 2021 तक शिफ्ट कर दी गई. नवंबर 2020 में फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट किया गया. अगस्त 2021 में फिल्म का नाम 'दी इटर्नल्स टु इटर्नल्स' से बदलकर सिर्फ 'इटर्नल्स' कर दिया गया. फाइनली ये फिल्म 5 नवंबर, 2021 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement