दिल्ली में कोरोना की तगड़ी वेव के चलते गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. यह 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. दिल्ली में हर शुक्रवार रात को 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान लोगों के बेवजह घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी. हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को अपने पहचान पत्र के साथ जाने की इज़ाजत होगी. अगर आपको बाहर निकलना ही है तो दिल्ली सरकार या दिल्ली पुलिस से ई-पास बनवाने होंगे. दिल्ली सरकार सिर्फ रविवार रात को मूवमेंट के लिए पास जारी कर रही है. जबकि दिल्ली पुलिस पूरे वीकेंड के लिए मूवमेंट पास उपलब्ध करा रही है. आइए स्टेप-बाई-स्टेप जानते हैं कि ये ई-पास कैसे बनवाने हैं.
पहले जानिए वीकेंड कर्फ्यू का सिस्टम क्या है?
वीकेंड कर्फ्यू में कुछ चीजों को पूरी तरह से बंद किया गया है और कुछ को कम कैपेसिटी से चलाया जा रहा है. मिसाल के तौर पर दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगे. लेकिन सिनेमा हॉल को छूट दी गई है. कोई भी थियेटर, मल्टीप्लेक्स या सिनेमा हॉल अपनी कैपेसिटी के 30 फीसदी के हिसाब से खुला रहेगा. आपको इसके लिए वैलिड टिकट दिखाना होगा. दिल्ली में अभी बाहर जाकर खाना खाने की मनाही है. यानी आप रेस्तरां, होटल, पब, में जाकर कुछ खा-पी नहीं सकते हैं. हालांकि, होम डिलीवरी या टेक-अवे की इजाजत दी गई है. यानी आप कुछ मंगाना चाहें तो मंगवा सकते हैं.
अब जान लेते हैं कि दिल्ली पुलिस का कर्फ्यू पास कैसे बनवाना है.
ऐसे बनवाएं दिल्ली पुलिस का कर्फ्यू पास# दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं और मूवमेंट पास वाले टैब कर क्लिक करें.
# इसके बाद आपको अपना लॉगइन बनाना पड़ेगा. पेज पर जहां लॉगइन लिखा है वहां पर क्लिक करें.
# क्लिक करने के बाद नाम, यूजर नेम, पासवर्ड, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरने के लिए एक पेज खुलेगा. इसमें सब जानकारी भर दें.
# सबमिट करने पर एक ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर आ जाएगा जिसे आपने पिछले पेज पर भरा था. इस ओटीपी को बताई गई जगह पर डाल दें. हो गया आपका लॉगइन तैयार.
# बनाए गए यूजर आईडी से दूसरे नंबर पर खुले पेज पर लॉगइन करें.
# इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें लाल तीर वाली जगह पर कर्सर रखते ही आपको मूवमेंट पास और मूवमेंट पास का स्टेटस जानने के ऑप्शन दिखाएगा. मूवमेंट पास वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
# इस पर क्लिक करते ही एक और फॉर्म खुलेगा जिसे आपको पूरा भरना होगा. इसमें आपसे आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि में से एक और अपनी एक तस्वीर अपलोड करनी होगी. इसमें आपसे कर्फ्यू पास की कटैगिरी चुनने के लिए भी कहा जाएगा. इसमें पास की दो कैटेगिरी 'Essential Services' और 'Emergency' के लिए पास बनवाने के ऑप्शन दिए जाएंगे. लाल तीर वाली जगह पर क्लिक करके अपने हिसाब से चुन लें.
# आप जैसे ही सब जानकारी और डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंगे आपको DPCRIM की तरफ से SMS आएगा. यह इस बात की ताकीद होगी कि आपने मूवमेंट पास के लिए अप्लाई कर दिया है.
# जब आपका पास अप्रूव हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी आ जाएगी. फिर से वेबसाइट पर जाकर मूवमेंट पास का स्टेटस जानने के ऑप्शन पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें.
# सॉफ्ट कॉपी फोन में सेव करके जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. चाहें तो प्रिंट आउट निकाल कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पास बनवाना मतलब घंटों की मशक्कत
अब स्टेप-बाई-स्टेप तरीका समझ लिया है तो इसे बनवाने का अनुभव भी हमसे सुन लीजिए. अगर इसे बनाने जा रहे हैं तो फुर्सत निकाल कर कंप्यूटर पर बैठिए. क्योंकि लॉगइन बनाने और फॉर्म भरने में आपको 2 से ढाई घंटे या उससे ज्यादा का वक्त भी लग सकता है. जब आप पास बनवाएंगे तो बीच-बीच में कई बार पोर्टल खुद ब खुद लॉगआउट हो जाएगा. कभी अटक जाएगा. कभी ऐसा कुछ करेगा कि आपको समझ में नहीं आएगा कि अब किया क्या जाए. खैर अगर आपको पास बनवाना है तो इस भव बाधा को बार करना होगा. हमने भी आपको स्टेप-बाई-स्टेप तरीका समझाने के लिए इस पोर्टल के साथ तकरीबन 2 घंटे तक जद्दोजहद की है.
दिल्ली सरकार से संडे नाइट कर्फ्यू के लिए ऐसे मिलेगा E-pass
# सबसे पहले delhi.gov.in पर जाइए.
# इस पर आपको सबसे ऊपर नाइट कर्फ्यू के पास के लिए टैब नजर आएगा.
# इसे जब क्लिक करेंगे तो दूसरे टैब में विंडो खुलेगी. ध्यान रहे कि अपने ब्राउजर में इस वेबसाइट को पॉप-अप खोलने की परमीशन जरूर दे दें.
# इसके बाद आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा. आप हिंदी या अंग्रेजी में एक भाषा चुन सकते हैं.
# इसके अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस काम के लिए पास बनवा रहे हैं. हालांकि इसमें जो लिस्ट दी हुई है, उसमें सिर्फ एक ऑप्शन 'नाइट कर्फ्यू के लिए ई-पास' ही मौजूद है.
# इसका अगला स्टेप मुख्य है. इस पेज पर सबसे पहले तो सरकार की तरफ से आपको ये जानदारी दी जाएगी कि बहुत जरूरत पड़ने पर ही पास बनवाएं आदि. उसके बाद नाम, मोबाइल नंबर आदि भरने का सिलसिला शुरू होगा. आपको यह भी बताना होगा कि कितने दिनों के लिए पास चाहिए. फिलहाल 30 अप्रैल तक के लिए ही पास मिल रहा है.
# सबसे आखिर में दो फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा. एक अपनी फोटो आईडी. इसमें आप अपना कोई भी ऐसा आईकार्ड अपलोड कर सकते हैं जिसमें आपकी तस्वीर दिख रही है.
# दूसरे में खुद से जुड़ा दूसरा डॉक्यूमेंट, जैसे विजिटिंग कार्ड, दुकान या बिजनेस का लाइसेंस आदि अपलोड करने को कहा जाएगा. इनके साइज 4 एमबी से बड़े न हों. साइज कम करने का जुगाड़ यह है कि फोटो खींच कर अपने किसी घर के मेंबर के वॉट्सऐप पर भेज दीजिए. साइज छोटा हो जाएगा.
# इतना सब भरने के बाद नीचे एक डिब्बे पर क्लिक करना होगा. इसके जरिए आप इस बात की ताकीद करेंगे कि जो जानकारी आप दे रहे हैं, वह पूरी तरह से सही है. जानकारी गलत पाई जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
# इस पर क्लिक करने के बाद आप सबमिट का बटना दबा सकते हैं.
# इस पर क्लिक करते ही आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा. इसके जरिए आप अपने कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं. अमूमन यह हफ्ते भर में बन जाता है. कई बार तो उससे भी जल्दी.
# दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस चालू रहेगी. लेकिन इनमें वही लोग सफर कर सकेंगे, जिन्हें छूट दी गई है. यानी आप जरूरी काम वाले सेक्टर से जुड़े हो तो ही सफर कर सकते हैं.
# अगर किसी की शादी है तो उसमें 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, उसके लिए ई-पास बनवाने की जरूरत होगी.
# वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय परिवहन सर्विस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. बसें भी चालू रहेंगी. किसी दूसरे राज्य में जाने या वहां से आने के लिए किसी ई-पास की भी जरूरत नहीं है.