कौन हैं ये 'चेल्लम सर', जिन्होंने सिर्फ 15 मिनट का रोल करके क्रांति मचा डाली है?
'द फैमिली मैन 2' आने के बाद लोग एक ही बात बोल रहे, 'वी वॉन्ट चेल्लम सर'.
Advertisement

ये फैन क्लब्स चेल्लम सर को भारत रत्न दिलवाकर मानेंगे. फोटो - यूट्यूब
‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ हुआ है. काफी लंबे इंतज़ार के बाद. रिस्पॉन्स ऐसा मिला कि क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने शो के नाम कसीदे पढ़ दिए. शो में अपने काम के लिए मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी जैसे उम्दा कलाकारों की तारीफ़ें हो रही हैं. होनी भी चाहिए. लेकिन शो को लेकर जनता का क्रेज़ सिर्फ यहीं तक नहीं रुका. ‘द फैमिली मैन सीज़न 2’ पर मीम्स चल रहे हैं. आने वाले सीज़न के लिए थ्योरीज़ गढ़ी जा रही हैं. शो के इर्द-गिर्द बने इस शोर में जनता साइड कैरक्टर्स को भी ले आई. ऐसा ही एक किरदार है चेल्लम सर का. एक शैम्पू ब्रांड की टैगलाइन है – पांच प्रॉब्लम, एक सोल्युशन. ये मान लीजिए कि ये टैगलाइन चेल्लम सर के केस में बिल्कुल फिट बैठती है. बस उनके पास पांच नहीं, पांच सौ समस्याओं का निवारण है.सीज़न 2 का नया मिशन श्रीकांत को चेन्नई ले जाता है. नए प्रदेश में श्रीकांत जब भी किसी मुसीबत में पड़ता है, एक ही नंबर डायल करता है. चेल्लम सर का. फिर चेल्लम सर अपने मोबाईल फोन से भरे बैग में से फोन निकालते हैं. उठाते हैं. फिर काट देते हैं. फिर दूसरा फोन निकालते हैं और पहले फोन पर आया नंबर डायल करते हैं. ऐसे हैं चेल्लम सर. ‘क्राइम पेट्रोल’ वाले अनूप सोनी के ‘सावधान रहिए, सतर्क रहिए’ ईजाद करने से पहले ही वो ऐसी ज़िंदगी जी रहे हैं. खैर, चेल्लम सर की तारीफ़ों में गीत गाने वाले हम अकेले नहीं. जनता में भी इनका तगड़ा क्रेज़ है. शो में इनके किरदार का स्क्रीन टाइम है करीब 15 मिनट का, फिर भी जनता ने इनपर एक-से-एक मीम बना डाले. उन्हीं में से कुछ आपको पढ़ाते हैं.
एक यूज़र ने लिखा,
भगवान को पता है कि गूगल बिना इंटरनेट के काम नहीं कर सकता. इसलिए उन्होंने चेल्लम सर को बनाया.
एक ने लिखा,God realized that Google doesn't work without internet, so he created Chellam Sir 😅#ChellamSir
— Pradeep Kumar™️ (@_PradeepTweets) June 6, 2021
#TheFamilyMan2
pic.twitter.com/mFKHnwWC0g
बच्चे गूगल करते हैं, लिजेंड ‘चेल्लम’ करते हैं.
#ChellamSir
#TheFamilyMan2
Kids Google it Legends CHELLAM it pic.twitter.com/3FlsVYDY1B
— Aniket Kumar Pandey (@BeingAK27) June 6, 2021
किसी ने चेल्लम सर की फोटो लगाकर लिखा,
इकलौता इंसान जो कोरोना वायरस का सीक्रेट जानता है.
किसी ने हीरा ठाकुर की फोटो लगाकर लिखा,One person who exactly knows the secret of Corona Virus #ChellamSir
— Ankit Agrawal 🇮🇳 (@agrawalankit84) June 5, 2021
#WuhanLab
pic.twitter.com/q2b84NPnV9
चेल्लम सर का बेटा भविष्य में कहेगा, ऐसी कोई इनफॉर्मेशन, नहीं जो बाबूजी के पास नहीं हो.
Huge Respect for #ChellamSir
.#FamilyMan2
#AmazonPrime
pic.twitter.com/QOWB4ZzZUX
— India Trending (@IndiaTrendingin) June 6, 2021
एक ने लिखा,
विकिपिडिया और गूगल चेल्लम सर से कहेंगे, ‘जब से तू मिला है, अपना तो आतंक ही खत्म हो गया है यार'.
किसी ने मिर्जापुर के कालीन भईया वाला मीम चेल्लम सर के नाम पर टाप दिया. कि हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत कीजिए. तो एक यूज़र ने मनोज बाजपेयी का ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ वाला मीम लगा दिया. कि हर बार स्क्रीन पर आने के बाद चेल्लम सर कहते हैं, अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है. मतलब ये अलग ही इंसेप्शन-इंसेप्शन चल रहा है. खैर, सोशल मीडिया पर चेल्लम सर ने खूब हड़कंप मचा दिया. ‘द फैमिली मैन’ सीज़न 3 से पहले चेल्लम सर की स्पिन-ऑफ सीरीज़ लाओ, ऐसी डिमांड भी खूब उठी. इस सारे हाहाकार के बीच एक सवाल आना लाज़मी था. कि जिन चेल्लम सर के पीछे जनता इतना बवाल मचा रही है, वो आखिर हैं कौन?Google and Wikipedia to Chellam sir pic.twitter.com/faV7HtZmvg
— All India Memes (@allindiamemes) June 7, 2021
Whenever Shrikant wanted any Information #ChellamSir
pic.twitter.com/KOpiaN2ySg
— Kaushal (@KaushalChhabra4) June 6, 2021
#कौन हैं Chellam Sir? चेल्लम सर का असली नाम है उदयभानू महेश्वरन. उदय महेश भी पुकारा जाता है इन्हें. तमिल एक्टर हैं. लेकिन सिर्फ एक्टर नहीं, अपने करियर में दो फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. पहली थी 2006 में आई ‘नालई’. एक गैंगस्टर ड्रामा. ठीक-ठाक रिव्यू मिले और कमाई भी औसत ही रही. अगली फिल्म बनाई 2008 में आई ‘चक्र वियुगम’. श्री अष्टविनायक सिने विज़न ने इस फिल्म को प्रॉड्यूस किया था. रिलीज़ के बाद ‘चक्र वियुगम’ का भी पहले वाली फिल्म जैसा ही हाल हुआ. एवरेज रिव्यूज़ ही मिले. इसके बाद उदय ने डायरेक्शन से दूरी बना ली. सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस रखा.Chellam sir after every appearance :#Familyman2
— Satyam Patel 🏹 (@Bustedminds1) June 5, 2021
pic.twitter.com/H6LBiOe1yQ
बतौर एक्टर, उदय ने अपने करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया है. अगर आप सोचते हैं कि ‘द फैमिली मैन’ उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट है तो आप गलत हैं. 2013 में शूजित सरकार की फिल्म आई थी, ‘मद्रास कैफे’. उदय भी उस फिल्म का हिस्सा थे. उसके अलावा 2020 में आई सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘सीरियस मेन’ की कास्ट का भी वो हिस्सा थे.

'मद्रास कैफे' उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट था.
उदय की फिल्मोग्राफी में फिल्में भले ही कम हों, लेकिन क्रिटिकली अक्लेम्ड से लेकर बड़े बजट की फिल्म, सबको यहां जगह मिली है. 2016 में ‘थलाईवा’ रजनीकांत की फिल्म आई थी. ‘कबाली’. उदय इस कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म की कास्ट का हिस्सा थे. अब रही बात क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म की. तो वो कमी पूरी हुई थी 2013 में. ‘मूदार कूडम’ की रिलीज़ के साथ. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरीज़ में भी काम किया. 2013 से 2015 तक चले इस शो का नाम था ‘ऑफिस’. शो को विजय टेलिविज़न अवॉर्ड की अनेकों श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया. उदय के हिस्से फेवरेट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवॉर्ड आया.

रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का भी हिस्सा थे.
‘द फैमिली मैन’ के बाद उदय अब एक तमिल थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे. टाइटल है ‘वानंगमुदी’. बताया जा रहा है कि फिल्म 2022 में रिलीज़ की जाएगी.
चेल्लम सर महान हैं. सतर्क रहते हैं. पानी के अपव्यय पर श्रीकांत को डांटते हैं. बस यही उम्मीद है कि इस लीजेंड के दर्शन हमें आगे भी होंगे.