The Lallantop
Advertisement

बिहार चुनाव: पंकज त्रिपाठी के गांव वाली सीट बरौली पर कौन जीता?

पिछले 5 चुनावों में 4 बार जीती है भाजपा.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - इंडिया टुडे
pic
मयंक
10 नवंबर 2020 (Updated: 10 नवंबर 2020, 03:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: बरौली (गोपालगंज)

जीते


रामप्रवेश राय
पार्टी: बीजेपी
वोट मिले: 81426
जीत का अंतर: 14493

हारे 


रेयाजुल हक राजू
पार्टी: राजद
वोट मिले: 66933
Barauli
सोर्स - चुनाव आयोग की वेबसाइट

पिछले चुनाव के नतीजे

2015: राजद के मोहम्मद नेमतुल्लाह को 61690 वोट मिले थे. बीजेपी से रामप्रवेश राय को 61186 वोट. जीत का अंतर 504 वोट.
2010: बीजेपी से रामप्रवेश राय को 45234 वोट मिले थे. राजद के मोहम्मद नेमतुल्लाह को 34820 वोट. जीत का अंतर 10414 वोट.

सीट ट्रिविया

# बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी का गांव बेलसंड, इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.
# मुस्लिम यादव समीकरण बढ़िया, लेकिन राजपूत, ब्राह्मण, कोइरी, रविदास, पासवान की संख्या भी उलटफेर में सक्षम.
# पिछले 5 चुनावों में 4 बार जीती है भाजपा.
# इसी सीट पर नेमतुल्लाह 4 बार हारे हैं और चारों बार उन्हें भाजपा के रामप्रवेश राय ने हराया है.
# अलौली विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2.83 लाख है, जिनमें से पुरुष वोटर 1.44 लाख और महिला वोटर 1.38 लाख हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement