The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan to have 5 deputy CM in his cabinet, one of them is from Kapu community

आंध्र की उस जाति के बारे में जानिए, जिससे डिप्टी सीएम जगन मोहन और चंद्र बाबू नायडू दोनों ने बनाए

आंध्र प्रदेश में 5 डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है. इनमें से एक कापू समुदाय का होगा.

Advertisement
Img The Lallantop
आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 5 डिप्टी सीएम बनाए हैं. फाइल फोटो.
pic
अनिरुद्ध
7 जून 2019 (Updated: 7 जून 2019, 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ऐसा कदम उठाया है, जो भारत की राजनीति में अब तक कभी नहीं हुआ है. जगन मोहन ने 5 उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. ये उप मुख्यमंत्री अलग-अलग जाति समूहों से होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक डिप्टी सीएम होगा. अभी इनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. नाम का ऐलान 8 जून को होगा. एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार में कापू और पिछड़े वर्ग से एक-एक उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे. जगन के इस फैसले को एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. इसका मकसद इन समुदायों को साधे रखना है. कापू समुदाय कौन है?# आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कापू समुदाय काफी ताकतवर माना जाता है. कापू एक किसान जाति है. आंध्र प्रदेश में इसे ऊंची जातियों में रखा गया है. कापू समुदाय बीते कई साल से खुद को पिछड़े वर्ग में शामिल करने की मांग करता रहा है. कापू समुदाय को पिछड़े वर्ग में शामिल करने या उसे आरक्षण देने के लिए राज्य सरकारने मंजूनाथ कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने कापू जाति को 5 फीसदी आरक्षण देने का सुझाव दिया था. # चंद्रबाबू नायडू की तेलुगूदेशम पार्टी की सरकार ने अपने अंतिम दिनों में कापू समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण दे दिया था. ये आरक्षण नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए तय किए गए 10 फीसदी आरक्षण में ही दिया गया है. मतलब ये कि सवर्ण आरक्षण के 10 फीसदी कोटे में से कापू समुदाय को 5 फीसदी रिजर्वेशन दे दिया गया है. ये रिजर्वेशन सरकारी नौकरियों और शिक्षा में दिया गया है. # साल 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले तेलुगू देशम पार्टी ने राज्य की सत्ता में आने पर कापू समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया था. बाद में केंद्र सरकार ने 124वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिए गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया तो आंध्र प्रदेश के कापू समुदाय को उसी में से 5 फीसदी हिस्सा दे दिया गया. # कापू समुदाय खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है. तेलुगू में कापू शब्द का मतलब होता है किसान या संरक्षक. इन्हें कुलनाम नायडू के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब होता है नेता, नायक या नायडू. कापू समुदाय आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों, उत्तरी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में ज्यादा पाया जाता है. कापू तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कुछ दूसरे सूबों में भी पाए जाते हैं. # कापू की उपजातियों में बलीजा, तेलगा, मुन्नुरू कापू, तुर्पू कापू और ओंटारी शामिल हैं. अकेले आंध्र प्रदेश में इनकी आबादी करीब 28 फीसदी है. कापू समुदाय यूपी-बिहार के कुर्मी, महाराष्ट्र के कुनबी और कर्नाटक के वोक्कालिंगा समाज की तरह ही माना जाता है.
वीडियोः YSR कांग्रेस के अध्यक्ष YS जगन मोहन रेड्डी ने क्रिश्चियन धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया?

Advertisement