The Lallantop
Advertisement

फ्रैंक अंडरवुड की बोली 36 बातेंः ये आदमी बता रहा है आपके नेता कितने बड़े दरिंदे होते हैं

विलक्षण राजनीतिक महाकाव्य HOUSE of Cards बंद हो रहा है. 2018 में आखिरी सीज़न आएगा. ये हैं इसके चकित कर देने वाले quotes.

Advertisement
Img The Lallantop
केविन स्पेसी जिन्होंने House of Cards में क्रूर, शातिर, ख़ूनी राजनेता फ्रैंक अंडरवुड का रोल किया है.
pic
गजेंद्र
31 अक्तूबर 2017 (Updated: 31 अक्तूबर 2017, 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजनीति शास्त्र की किताबों में अलग-अलग विचारकों की बहुत ही जटिल परिभाषाएं पढ़ते हुए मन ऊब गया होगा. या राजनीति बहुत गंदी चीज है सोचकर लाइफ को पॉलिटिक्स-फ्री कर दिया होगा. लेकिन पॉलिटिक्स आप कभी छोड़ते नहीं हो. उससे भी अधिक वो आपको नहीं छोड़ती. फिर हम वोट भी तो करते हैं. ऐसे में उदासीन होने के बजाय जागरूक होना ज्यादा बेहतर विकल्प है. और ये अब के काल में बहुत आसानी से किया जा सकता है. उसके लिए जटिल किताबें पढ़ने की जरूरत नहीं. बस 'हाउस ऑफ कार्ड्स' देख लीजिए. ये सीरीज सबसे पहले ब्रिटेन में दिसंबर 1990 में लोगों ने देखी थी. बहुत ही स्ट्रॉन्ग थी. इसका मुख्य पात्र देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है और वो कैसे बुरे से बुरे रास्ते को अपनाते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करता है, खुद ये बताता चलता है. फिर 2013 में अमेरिका में इसी सीरीज को शुरू किया गया. अब तक इसके पांच सीजन आ चुके हैं. इसमें कहानी फ्रैंक अंडरवुड (केविन स्पेसी) नाम के डैमोक्रैट सांसद की है. उसका और उसकी पत्नी के जीवन का एकमात्र उद्देश्य सत्ता (राष्ट्रपति बनना) हासिल करना है. उसके लिए फ्रैंक भयभीत करने वाले कदम उठाता चलता है. फ्रैंक आपको जितना घृणित लगेगा उतना ही जरूरी भी क्योंकि एक वही है जो हमें राजनीति के अंदर के अघोषित नियम और क्रूरता यूं खुलकर बताता जाता है. नहीं तो आमतौर पर हम सोप ओपेरा देखने वाले भोले-भाले बने रहते हैं और सत्ता की जालसाजियां नहीं समझ पाते.
ये एक मस्ट वॉच सीरीज है.
इसके छठे की शूटिंग जारी है लेकिन अब प्रोड्यूसर कंपनियां नेटफ्लिक्स और मीडिया राइट्स कैपिटल, शो को बंद करने जा रही हैं. दुनिया भर के दर्शकों के लिए ये खबर चौंकाने वाली है. 2018 में शो के आखिरी एपिसोड प्रसारित होंगे, उसके बाद ये खत्म कर दिया जाएगा. प्रोड्यूसर बोल रहे हैं कि ये फैसला उन्होंने कुछ महीने पहले ही ले लिया था. लेकिन असल वजह है लीड एक्टर केविन स्पेसी से जुड़ा विवाद जो रविवार को उठा. दरअसल केविन के बारे में अमेरिकी एक्टर एंथनी रैप (स्टार ट्रेक डिस्कवरी) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब वे 14 साल के थे तब 26 के केविन उनसे शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे. कि वे उन्हें ललचाने की कोशिश कर रहे थे. ये बात 1986 की है. तुरंत बाद केविन ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें उस घटना की कोई याद नहीं है लेकिन अगर उन्होंने वैसा व्यवहार किया जैसा कहा जा रहा है कि वे माफी चाहते हैं कि शराब के नशे में ऐसा अमर्यादित व्यवहार उन्होंने किया. रैप के इंटरव्यू के 24 घंटे के भीतर ही 'हाउस ऑफ कार्ड्स' को बंद करने की खबर आ गई. केविन को अगले महीने इंटरनेशनल ऐमी अवॉर्ड भी दिया जाना था. उसे भी अब वापस ले लिया गया है. 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के पहले चार सीज़न के क्रिएटर और राइटर बो विलिमॉन ने भी बयान दिया है, "एंथनी रैप की कहानी डराने वाली है. हाउस ऑफ कार्ड्स के दौरान जब मैंने केविन स्पेसी के साथ काम किया तब सेट पर या सेट के बाहर न तो मैंने उनका कोई ऐसा व्यवहार देखा, न सुना. हालांकि फिर भी मैं ऐसे व्यवहार की रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेता हूं और उनमें कोई अवपाद नहीं. मैं मिस्टर रैप के लिए महसूस करता हूं और उनके साहस का समर्थन करता हूं." इस सीरीज के लीड एक्टर से जुड़ा आरोप गंभीर है. लेकिन इस शो की स्क्रिप्ट, कंटेंट और फ्रैंक अंडरवुड के लीड कैरेक्टर को केविन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ये शो ऐसा है जो पहले 1990 में ब्रिटेन में बना, फिर बीते बरसों में अमेरिका में बना और आने वाले वक्त में किसी और मुल्क में किसी और एक्टर के साथ बनेगा और हर बार इसकी प्रासंगिकता बढ़ती हुई जाती है. इसमें politics in general पर जो बातें हमें जानने को मिलती हैं वो अति-महत्वपूर्ण हैं.  फ्रैंक अंडरवुड दिखने में एक बुरा पात्र हो सकता है लेकिन इस कहानी में उसके बुरे कामों को ग्लोरिफाई नहीं किया जाता, बल्कि ये एक तरह से असल जिंदगी के राजनेताओं से हमें चेताने की कोशिश है. फ्रैंक के आगे दिए उद्धरणों को पढ़कर इसका थोड़ा अंदाजा हो जाएगा. #1.hoc1#2.hoc2#3.hoc3#4.hoc5#5.hoc06#6.hoc6#7.hoc07#8.hoc7#9.hoc17#10.hoc08#11.Hoc09#12.hoc9#13.hoc10#14.hoc11 (2)#15.hoc11#16.hoc012#17.hoc13#18.hoc014#19.hoc14#20.hoc15#21.hoc16#22.hoc19#23.hoc21#24.hoc23#25.hoc24#26.hoc26#27.hoc27#28.hoc28#29.hoc29#30.hoc30#31.hoc31#32.hoc32#33.hoc33#34.hoc35#35.hoc36#36.hoc18और पढ़ेंःकुमकुम भाग्य में अटके दुखियारों, ये 5 TV शो देखो बाहुबली-3 भी बनेगी, ये रही जानकारियां पावेल कुचिंस्की के 52 बहुत ही ताकतवर व्यंग्य चित्र बाहुबली-2 से पहले साउथ की इन हिंदी फिल्मों ने की थी खूब कमाई ज़ोरदार किस्साः कैसे बलराज साहनी जॉनी वॉकर को फिल्मों में लाए! 6 विवादित फिल्में जिनमें धाकड़ औरतें देख घबरा गया सेंसर बोर्ड US का नया प्रेसिडेंट प्रत्याशी, बराक-बुश सब फैन हैं इनके हाउस ऑफ कार्ड्स-1 का ट्रेलरः
(* पूर्व में मई में प्रकाशित इस लेख को संपादित किया गया है.)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement