फ्रैंक अंडरवुड की बोली 36 बातेंः ये आदमी बता रहा है आपके नेता कितने बड़े दरिंदे होते हैं
विलक्षण राजनीतिक महाकाव्य HOUSE of Cards बंद हो रहा है. 2018 में आखिरी सीज़न आएगा. ये हैं इसके चकित कर देने वाले quotes.
Advertisement

केविन स्पेसी जिन्होंने House of Cards में क्रूर, शातिर, ख़ूनी राजनेता फ्रैंक अंडरवुड का रोल किया है.
ये एक मस्ट वॉच सीरीज है.इसके छठे की शूटिंग जारी है लेकिन अब प्रोड्यूसर कंपनियां नेटफ्लिक्स और मीडिया राइट्स कैपिटल, शो को बंद करने जा रही हैं. दुनिया भर के दर्शकों के लिए ये खबर चौंकाने वाली है. 2018 में शो के आखिरी एपिसोड प्रसारित होंगे, उसके बाद ये खत्म कर दिया जाएगा. प्रोड्यूसर बोल रहे हैं कि ये फैसला उन्होंने कुछ महीने पहले ही ले लिया था. लेकिन असल वजह है लीड एक्टर केविन स्पेसी से जुड़ा विवाद जो रविवार को उठा. दरअसल केविन के बारे में अमेरिकी एक्टर एंथनी रैप (स्टार ट्रेक डिस्कवरी) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब वे 14 साल के थे तब 26 के केविन उनसे शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे. कि वे उन्हें ललचाने की कोशिश कर रहे थे. ये बात 1986 की है. तुरंत बाद केविन ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें उस घटना की कोई याद नहीं है लेकिन अगर उन्होंने वैसा व्यवहार किया जैसा कहा जा रहा है कि वे माफी चाहते हैं कि शराब के नशे में ऐसा अमर्यादित व्यवहार उन्होंने किया. रैप के इंटरव्यू के 24 घंटे के भीतर ही 'हाउस ऑफ कार्ड्स' को बंद करने की खबर आ गई. केविन को अगले महीने इंटरनेशनल ऐमी अवॉर्ड भी दिया जाना था. उसे भी अब वापस ले लिया गया है. 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के पहले चार सीज़न के क्रिएटर और राइटर बो विलिमॉन ने भी बयान दिया है, "एंथनी रैप की कहानी डराने वाली है. हाउस ऑफ कार्ड्स के दौरान जब मैंने केविन स्पेसी के साथ काम किया तब सेट पर या सेट के बाहर न तो मैंने उनका कोई ऐसा व्यवहार देखा, न सुना. हालांकि फिर भी मैं ऐसे व्यवहार की रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेता हूं और उनमें कोई अवपाद नहीं. मैं मिस्टर रैप के लिए महसूस करता हूं और उनके साहस का समर्थन करता हूं." इस सीरीज के लीड एक्टर से जुड़ा आरोप गंभीर है. लेकिन इस शो की स्क्रिप्ट, कंटेंट और फ्रैंक अंडरवुड के लीड कैरेक्टर को केविन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ये शो ऐसा है जो पहले 1990 में ब्रिटेन में बना, फिर बीते बरसों में अमेरिका में बना और आने वाले वक्त में किसी और मुल्क में किसी और एक्टर के साथ बनेगा और हर बार इसकी प्रासंगिकता बढ़ती हुई जाती है. इसमें politics in general पर जो बातें हमें जानने को मिलती हैं वो अति-महत्वपूर्ण हैं. फ्रैंक अंडरवुड दिखने में एक बुरा पात्र हो सकता है लेकिन इस कहानी में उसके बुरे कामों को ग्लोरिफाई नहीं किया जाता, बल्कि ये एक तरह से असल जिंदगी के राजनेताओं से हमें चेताने की कोशिश है. फ्रैंक के आगे दिए उद्धरणों को पढ़कर इसका थोड़ा अंदाजा हो जाएगा. #1.



































