The Lallantop
Advertisement

अटल बिहारी के घर जाने से क्यों डरते थे उनके दोस्त?

कहानी ग्वालियर से जुड़ी हुई है.

Advertisement
Img The Lallantop
अटल चाहते तो इस एक्सिडेंड की घटना को छिपा सकते थे मगर नहीं. शायद इसीलिए अटल होना आसान नहीं.
pic
सौरभ
17 अगस्त 2018 (Updated: 17 अगस्त 2018, 11:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अटल बिहारी और उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी कानपुर में एक ही कॉलेज में थे. डीएवी कॉलेज में. लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. एक ही क्लास और एक ही हॉस्टल में रहे. दोनों साथ ही खाना बनाते और खाते. मगर एक और चीज थी जो अटल के लिए कंपल्सरी थी. रोज रात एक गिलास भर के गरमा-गरम दूध पीना. दूध के लिए बाप-बेटे का ये प्रेम भी कॉलेज के लड़कों में चर्चा का विषय बना हुआ था. और यही दूध का शौक ही अटल के दोस्तों के लिए मुसीबत था.
दीनदयाल उपाध्याय पहुंचे थे ग्वालियर स्थित अटल के घर.
दीनदयाल उपाध्याय पहुंचे थे ग्वालियर स्थित अटल के घर.

अटल खुद एक किस्सा बताते थे कि जब जनसंध के नेता दीनदयाल उपाध्याय एक बार उनके ग्वालियर स्थित घर पहुंचे. उस वक्त अटल घर पर नहीं थे तो उनके पिता ने दीनदयाल का स्वागत किया. रात में भी दीनदयाल को उन्हीं के घर पर रुकना था. सो जब सोने का वक्त आया तो उनके पिता आदतानुसार गरम दूध से भरा गिलास लेकर दीनदयाल के पास पहुंचे. अब दीनदयाल गए फंस. पीते तो नहीं थे मगर सम्मान देने के चक्कर में गिलास ले लिए. दूध पीना पड़ा. उन्होंने लौटकर ये किस्सा सबको सुनाया. इसका असर ये हुआ कि अटल के जिन दोस्तों को दूध से परहेज था वो उनके घर जाने से डरते थे.


ये भी पढ़ें -
कानपुर के डीएवी कॉलेज में क्यों बच्चा-बच्चा अटल और उनके पिता का नाम जप रहा था?

नेहरू ने कभी नहीं कहा कि अटल प्रधानमंत्री बनेंगे

जब चुनाव हारने के बाद अटल जी ने आडवाणी से कहा, ‘चलो फिल्म देखते हैं’

सोनिया ने ऐसा क्या लिखा कि अटल ने कहा- डिक्शनरी से देखकर लिखा है क्या?

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि मेरा किसलय मुझे लौटा दो

अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: मैंने जन्म नहीं मांगा था

लल्लनटॉप वीडियो देखें -

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement