एक्ट्रेस से सांसद बनीं नवनीत राणा बीते कई दिनों से खबरों में हैं. क्यों? क्योंकि 23 अप्रैल की शाम को उन्हें और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वजह थी कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. कुछ दिनों की हिरासत के बाद दोनों को बेल मिल गई. मगर हम यहां उस घटना से जुड़ी कोई बात नहीं करने जा रहे. आज हम नवनीत राणा के पॉलिटिकल करियर नहीं बल्कि उनके फिल्मी करियर पर बात करेंगे. नवनीत राणा की कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि उन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं.
सबसे पहले ये जानिए कि कौन हैं नवनीत राणा?
जैसा कि हमने बताया नवनीत, एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली. तेलुगु, हिंदी, पंजाबी और मलयालम फ़िल्में की. मगर फिल्मों से ज़्यादा उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर में नाम कमाया. नवनीत ने राजनीति में कदम रखा 2014 में. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा. मगर हार गईं. 2019 में नवनीत ने फिर से चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजयी हुईं.
तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में करियर
फिल्मों में काम करने से पहले नवनीत ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने म्यूज़िक अल्बम में काम किया. करीब छह म्यूज़िक अल्बम्स में काम करने के बाद उन्होंने साल 2004 में आई तेलुगु फिल्म ‘सीनू वसंथी लक्ष्मी’ फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. नवनीत ने तेलुगु के साथ, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आज़माया. मगर उन्हें एक्टिंग फील्ड में बहुत कामयाबी हासिल नहीं हुई. उन्होंने कुछ बी-ग्रेड टाइप की फिल्में भी कीं. नीचे आप उनकी फिल्मों की लिस्ट पढ़ सकते हैं.
फिल्म : चेतना (2005)
एक्टर्स : नवनीत राणा, पायल रोहतगी, जतिन ग्रेवाल, किरण कुमार
कहां देख सकते हैं: यू-ट्यूब पर
नवनीत राणा की फिल्मों की बात जब भी होगी सबसे पहला नाम साल 2005 में आई उनकी फिल्म चेतना का होगा. वैसे फिल्म में उनका कुछ बहुत बड़ा रोल नहीं था. मगर उनके सपोर्टिंग रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कहानी एक बिज़नेस वुमेन की है. जिसका दिल अपने यहां काम करने वाले शादीशुदा एम्प्लॉई पर आ जाता है. फिर वो किसी भी कीमत पर उसे पाना चाहती है. नवनीत राणा फिल्म में उसी एम्प्लॉई की वाइफ बनी हैं. लव और लस्ट की ये कहानी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
फिल्म : जगपती (2005)
एक्टर्स : जगपती बाबू, रक्षिता, नवनीत रवि राणा, रघु बाबू, कृष्णा भगवान
कहां देख सकते हैं : इरॉस नाउ पर
इस तेलुगु फिल्म की कहानी पावर और पॉलिटिक्स की है. एक एमएलए, जर्नलिस्ट और एक पुलिस वाले की कहानी. इसमें नवनीत ने दिव्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म को एम. अर्जुन राजू ने प्रड्यूस किया था. फिल्म के डायरेक्ट थे श्रीनिवास राव.
फिल्म : लव इन सिंगापुर (2009)
एक्टर्स : ममूटी, लालू एलैक्स, श्रुति लक्ष्मी
कहां देख सकते हैं: यू-ट्यूब पर
इस मलयालम फिल्म की कहानी एक कबाड़ बेचने वाले की है. जो कबाड़ बेचकर अमीर बन जाता है. उसका कबाड़ बेचने का कारोबार पूरे भारत में फैल जाता है. मगर फिर उसे उसके ही साथियों से धोखा मिलता है. एक्शन-ड्रामा इस फिल्म में ममूटी के साथ नवनीत ने लीड रोल प्ले किया है.
फिल्म: फ्लैश न्यूज़ (2009)
कास्ट: राजीव कंकाला, नवनीत राणा, सुरेश, नागेन्द्र बाबू
कहां देख सकते हैं: यू-ट्यूब पर
ये तेलुगु फिल्म है. इस क्राइम-ड्रामा सीरीज़ की कहानी एक जर्नलिस्ट की है. जो सरकार और सरकार की काली करतूतों को पब्लिक के सामने लाता है. इस फिल्म में नवनीत को काफी एक्सपोज़र मिला. उनका रोल फिल्म में काफी पसंद किया गया.
फिल्म: लड़ गए पेंच (2010)
एक्टर्स : गुरप्रीत घुग्गी, शोमा आनंद, राणा बहादुर, नवनीत राणा
कहां देख सकते हैं : फिल्म का कुछ हिस्सा यू-ट्यूब पर है. मगर ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवलेबल नहीं है.
नवनीत राणा ने साउथ के साथ ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आज़माई. उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘लड़ गए पेंच’ में काम किया. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे भूत और इंसान दो लोगों से प्यार हो जाता है. वो दोनों से ही शादी करना चाहता है.
तो ये था नवनीत राणा का फिल्मी सफर. वैसे इसके अलावा भी नवनीत कई फिल्मों में दिखी हैं. जैसे- ‘लिटिल टेरर’, ‘महाराधी’, ‘स्टाइल’, ‘रूममेट्स’, ‘बंगारू कोंडा’ और ‘सितम’.
वीडियो: ‘जयेश भाई जोरदार’ के लिए रणवीर सिंह ने अनोखा काम कर डाला