किसी भले आदमी ने एक बार कहा था कि ‘दुनिया में दो चीज़ें अनिश्चित हैं. एक तो ब्रह्मांड और दूसरा इंसान का पागलपन. पर मैं ब्रह्मांड के बारे में श्योर नहीं हूं.’ सही बात है. इंसान के पागलपन, उसकी बेवकूफी और उसकी दरिंदगी की कोई हद नहीं है.
एक तरफ जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कुछ हैवानों ने 8 साल की बच्ची के साथ बार-बार बलात्कार करके उसे मार दिया. दूसरी तरफ कुछ लोग हैं, जो एक पॉर्न वेबसाइट पर लगातार उस बच्ची का रेप वीडियो ढूंढ रहे हैं. पॉर्न वेबसाइट पर उस बच्ची का नाम इतना सर्च किया गया कि वो पॉर्न वेबसाइट xvideos के ट्रेंड्स में टॉप पर आ गया.

खुद कठुआ में कुछ लोगों ने तिरंगा लेकर बलात्कारियों का बचाव किया था. ऐसे में यहां कोई तकनीकी ज्ञान के सहारे पॉर्न सर्च करने वालों का बचाव करने लगे, इससे पहले कुछ बातें जान लीजिए.
अगर आप ब्राउज़र में नॉर्मली xvideos वेबसाइट एक्सेस करेंगे, तो आपको ट्रेंड्स का ऑप्शन नहीं दिखेगा. लेकिन इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़र खोलने पर ट्रेंड्स देखने का ऑप्शन आता है. इन्हीं ट्रेंड्स में बच्ची का नाम सबसे ऊपर है और ऐसा कई घंटों से है. यानी उसके नाम पर लगातार वीडियो सर्च किए जा रहे हैं.
दूसरी बात ये कि हमें नहीं पता कि xvideos किस आधार पर ट्रेंड्स की लिस्ट बनाती है. लेकिन इसकी ट्रेंडिंग लिस्ट देखने पर साफ पता चलता है कि ये पॉर्न वाले कीवर्ड्स को ही लिस्ट में जगह देते हैं. अगर ये वेबसाइट गूगल पर सर्च होने वाले शब्दों के आधार पर अपनी लिस्ट बनाती, तो उस बच्ची के नाम के अलावा और भी ऐसी चीज़ें दिखतीं, जिनका पॉर्न से कोई लेना-देना नहीं है.
पर ये हद्द है. चरम है. समझ नहीं आता इसे क्या शब्द दें. एक 8 साल की बच्ची के साथ इतनी दरिंदगी की जाती है और लोग उसका वीडियो देखना चाहते हैं. ये वही लोग हैं, जो पॉर्न वेबसाइट पर अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के वीडियो खोजते हैं. ट्रेंडिंग लिस्ट गवाह है. और तो और लोगों ने श्रीरेड्डी को भी पॉर्न वेबसाइट पर खूब सर्च किया, जो केरल की फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले छेड़छाड़ के विरोध में कपड़े उतारकर प्रोटेस्ट करने बैठ गई थीं.
बीमार… भयानक बीमार हो चुका है ये देश. ये बच्चों से प्यार नहीं कर सकता, क्योंकि इसे उनके रेप के वीडियोज़ से प्यार है. ये खुद से प्यार नहीं कर सकता, क्योंकि इनके ज़ेहन में घिन के सिवा कुछ नहीं बचा है. क्या इन्हें कभी खुद से घिन आती होगी!
ये भी पढ़ें:
क्यों कठुआ रेप पर गुस्सा करने वाले आदमी भी संभावित रेपिस्ट ही हैं!
कठुआ गैंग रेप के खिलाफ निकली रैली में सबके बीच ये बूढ़ा नीच हरकत कर रहा था!