मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक लोको पायलट ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोपलगाया है. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी, पति कोथप्पड़ों और लातों से मारती हुई नजर आ रही है. इस दौरान वहां मौजूद एक दूसरी महिला,उसे रोकने की कोशिश भी करती है. लेकिन वह अपने पति को पीटती रहती है. पीड़ित पति नेइस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. क्या है मामला? जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.