इंडिया टुडे-सी वोटर के Mood Of The Nation सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तोएनडीए 324 सीटों के साथ आगे रहेगा, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 208सीटों पर सिमट सकता है. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातारजीत के बाद, एनडीए का आत्मविश्वास बढ़ रहा है. अकेले भाजपा को 260 सीटें मिलने काअनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े से कम है, लेकिन एनडीए का वोट शेयर बढ़कर 46.7% होसकता है. कांग्रेस को 97 सीटें मिलने का अनुमान है, जो लगभग 2024 के बराबर है,लेकिन पहले के अनुमानों से थोड़ा बेहतर है. क्या है सर्वे के आंकड़े, जानने के लिएदेखें वीडियो.