पवन सिंह भोजपुरी के वो “पावर स्टार” जिनके गाने स्थानीय शादियों से लेकर बॉलीवुडचार्ट्स तक छा गए. लेकिन संगीत से परे, उनका जीवन विवादों, टूटे रिश्तों औरराजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से भरा रहा है. घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार और जातिगतअहंकार के आरोपों ने उनके विशाल प्रशंसक वर्ग को कभी नहीं हिलाया, जो आज भी उन्हेंहीरो मानते हैं. अब सबकी निगाहें राजनीति पर हैं क्या पवन सिंह का असली मंच आखिरकारवोट बॉक्स ही होगा? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.