इस नवरात्रि, देशभर से अनोखे और आकर्षक पंडाल की तस्वीरें आ रही हैं. इसमें लखनऊ सेआई पंडाल की तस्वीर कुछ ज्यादा ही खास है. इस पंडाल के थीम की बात करें, तो यह'अमेरिकी टैरिफ' पर रखा गया. कटक, भुवनेश्वर, कोलकाता और बिहार से आई पंडाल कीतस्वीरे भी काफी रोचक थीम पर हैं. एक पंडाल का थीम, तो मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांडसे भी जुड़ा है. अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.