19 जनवरी 2026 को तेलंगाना के याचारम गांव में 37 आवारा कुत्तों के शवों मिले थे.पुलिस ने इन मौतों की पुष्टि की है. लेकिन पशु कल्याण कार्यकर्ताओं का आरोप है किमरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है. उनका दावा है कि कामारेड्डी, जगतियाल,हनमकोंडा, नागरकुर्नूल और निर्मल समेत कई जिलों में सिर्फ एक महीने में 1 हजार सेज्यादा कुत्ते मारे गए हैं. देखें वीडियो.