इंदौर के वायरल डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को कांस्टेबल के पद पर डिमोट कर दिया गयाहै. उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने काआरोप लगा था. महिला की शिकायत की जांच अभी चल रही है, लेकिन सिंह को एक्टिंग हेडकांस्टेबल के पद से डिमोट कर दिया गया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखेंवीडियो.