इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह वीडियो नोएडा एक्सप्रेस वे पर उनके साथ बदसलूकी से जुड़ा हुआ है. इसे उनके पतिलखन रावत ने शेयर किया था. क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों के भी धड़ाधड़ रिएक्शनआने लगे. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों को हिरासत में लियाथा और अब मामला सुलझ चुका है. ये वीडियो 1 महीना पुराना बताया जा रहा है. पूरामामला जानने के लिए वीडियो देखें.