कैप्टन सुमित कपूर उन पांच लोगों में से एक थे जिनकी बारामती में हुए प्लेन क्रैशमें मौत हो गई थी. इस हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मारे गएथे. हालांकि, उनके दोस्तों के मुताबिक, उन्हें प्लेन उड़ाना ही नहीं था. उन्होंनेबताया कि उन्होंने एक दूसरे पायलट की जगह ली थी जो ट्रैफिक में फंस गया था. उनकेदोस्तों ने दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के दौरान बताया कि कपूर को इस दुखद घटनासे कुछ ही घंटे पहले अजीत पवार के साथ बारामती जाने वाले विमान को उड़ाने का आदेशमिला था. क्या बताया पायलट के दोस्तों ने, जानने के लिए देखें वीडियो.