बिहार के पटना में पारस हॉस्पिटल में घुसकर गैंस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने के माामले में पुलिस ने तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया है. उसे इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. सा भी माना जा रहा है कि तौसीफ कॉन्ट्रैक्ट किलर हो सकता है. तौसीफ के बारे में क्या पता चला? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.