एसएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और कुप्रबंधन के विरोध में एसएससी अभ्यर्थी औरशिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए. छात्रों ने अंतिम समय में पेपर रद्दहोने, तकनीकी खराबी और परीक्षा के दौरान पेन, पेपर और माउस जैसी बुनियादी सुविधाओंकी कमी की शिकायत की. एक दिन पहले, पुलिस ने छात्रों का समर्थन करने वाले शिक्षकोंपर लाठीचार्ज किया था. एसएससी अभ्यर्थियों की मांगें क्या हैं, जानने के लिए देखेंयह ग्राउंड रिपोर्ट.