भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 22 सितंबर को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्कोरुबियो से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. टैरिफ और ट्रेड डील पर जारी बातचीत और H-1Bवीजा पर हो रही बहस के बीच दोनों विदेश मंत्रियों की यह मुलाकात काफी अहम मानी जारही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सालेने पहुंचे थे. जहां वह बैठक से इतर मार्को रूबियो से मिले. दोनों के बीच क्याबातचीत हुई, यह जानने के लिए देखें वीडियो.