वाराणसी जाने वाली एक उड़ान में उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब कईयात्रियों ने कथित तौर पर उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की,जिससे विमान अपहरण की आशंका पैदा हो गई. विमानन नियमों का पालन करते हुए, कैप्टन नेकॉकपिट खोलने से इनकार कर दिया, जिससे विमान में सतर्कता बढ़ा दी गई. लैंडिंग केबाद, सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और पूछताछ के लिए नौ लोगों कोहिरासत में ले लिया. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और उड़ान के दौरान सुरक्षाप्रोटोकॉल को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. उड़ान के दौरान वास्तव में क्याहुआ, क्रू ने स्थिति को कैसे संभाला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.