उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मुठभेड़ के बाद का एक नाटकीय वीडियो सामने आया हैजिसमें पुलिस एक अपहृत लड़की के आरोपी अपहरणकर्ता का समर्थन करती दिख रही है, जिसेगोलीबारी के दौरान पैर में गोली लगी है. संदिग्ध व्यक्ति मुस्कुराता है, तो एकइंस्पेक्टर सख्ती से आदेश देता है, "मुस्कुराओ मत!" पूरी तरह से सुर्खियों में छाईइस घटना के बीच कैमरे में कैद हुए इस वीडियो ने पुलिस के आचरण और मुठभेड़ की वैधतापर सार्वजनिक बहस छेड़ दी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.