तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य का एक नया वीडियो सामने आया है. उन्होंनेप्रेमानंद महाराज और बाकी संतों पर की गई अपनी पिछली टिप्पणियों को लेकर सफाई दीहै. हाल ही में रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज के संस्कृत ज्ञान पर सवाल उठाएथे. और कथावाचन परंपरा की आलोचना की थी. उनके इन बयानों पर कई संत नाराज हो गए थे.दिनेश फलाहारी महाराज और महंत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जैसे संतों ने इन्हें अहंकारीऔर अपमानजनक करार दिया था. देखें वीडियो.