Yash Raj Films ने जब YRF Spy Universe की घोषणा की थी. उनका इरादा Marvel और DCयूनिवर्स की तर्ज पर डेवलप करने का था. उनकी तरह यहां भी Shah Rukh Khan, SalmanKhan और Hrithik Roshan जैसे इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों को साथ लाया गया. मगरट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें, तो यही चीज इस यूनिवर्स को नुकसान पहुंचा सकती है.उन्होंने इसका एक बड़ा कारण शाहरुख-सलमान की बढ़ती उम्र को भी बताया. फिल्म ट्रेडअनेलिस्ट अतुल मोहन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि स्पाय यूनिवर्स कीकहानी अब रिपिट सी हो रही है. देखें वीडियो.