राजस्थान रॉयल्स के भीतर कप्तानी को लेकर अलग-अलग सोच उभरकर सामने आई थी. एक ग्रुपरियान पराग को कप्तानी दिए जाने का सपोर्ट कर रहा था. जबकि दूसरा ग्रुप यशस्वीजायसवाल को भविष्य का लीडर मान रहा था. वहीं एक तीसरा ग्रुप भी था, जो चाहता था किसंजू सैमसन ही कप्तान बने रहें. इसका राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स छोड़ने काक्या कनेक्शन है, जानने के लिए वीडियो देखिए.