सोशल मीडिया पर बिहार के बेगूसराय की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इंजन और बोगी केबीच दबकर एक रेलकर्मी की मौत हो गई. तस्वीर इतनी वीभत्स है कि हम आपको दिखा भी नहींसकते. घटना बेगूसराय के बरौनी जंक्शन की है. मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान अमरकुमार राउत के तौर पर हुई है. अमर समस्तीपुर ज़िले के दलसिंह सराय इलाके के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन केप्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी. सभी पैसेंजर्स के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग मेंले जाने के लिए इंजन बदला जाना था. देखेें वीडियो.