OLA और Uber दोनों ही ऐप सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हैं. लोगों ने आरोप लगाए कि दोनों ऐप फोन के आधार पर अपना किराया वसूल रहे. इसे लेकर कई स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं. इस बात का पता लगाने के लिए हमने एक Android और iPhone पर एक ही लोकेशन की कैब बुक करी. क्या बात सामने आई? Ola-Uber पर सरकार ने क्या एक्शन लिया? देखिए पूरा वीडियो.