ओडिशा के बालासोर शेख मोहम्मद नाम के एक पिकअप वैन हेल्पर को बेरहमी से पीट-पीटकरमार डाला गया. बुधवार, 14 जनवरी की शाम के समय भीड़ ने मवेशी तस्करी के शक में मृतककी गाड़ी को रोक दिया. शेख मोहम्मद को लाठियों और धारदार हथियारों से पीटा गया औरहमले के दौरान भी उसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. ज्यादा जानने केलिए पूरा वीडियो देखें.