‘लल्लनटॉप बैठकी’ में इस बार हमारे मेहमान हैं Amazon India के कंट्री हेड समीरकुमार. Jeff Bezos के साथ काम करने के अनुभव से लेकर अमेज़न के फैसलों के पीछे कीसोच तक, समीर कुमार ने अमेज़न दफ्तर की कई अनसुनी कहानियां साझा की. Amazon के लिफ्टमें व्हाइटबोर्ड क्यों होता है? साथ ही झारखंड के एक छोटी सी जगह से निकलकर दुनियाकी सबसे बड़ी कंपनी का कंट्री हेड बनने तक का सफर कैसा रहा? इन तमाम सवालों के जवाबजानने के लिए देखिए बैठकी का ये पूरा एपिसोड.