ऑस्कर विनिंग कंपोजर ए आर रहमान ने 'छावा' को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की है.हालांकि, विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. लेकिन आलोचकों ने इसपर धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ाने का आरोप लगाया. बीबीसी एशियन को दिए एक बेबाकइंटरव्यू में रहमान ने माना कि यह फिल्म 'लोगों को बांटती है'.उन्होंने फिल्मइंडस्ट्री में बढ़ती खाई पर भी बात की.रहमान ने 'छावा' के म्यूजिक पर क्या कहा?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.