पंजाब केसरी अखबार ने पंजाब सरकार के बीच विवाद खड़ा हो गया है. अखबार ने आम आदमीपार्टी पर आरोप लगाया कि उनके अधिकारियों ने अखबार के दफ्तरों पर छापे मारे हैं. पंजाब केसरी ने कथित कार्रवाई के समय और मकसद के बारे में क्या दावा किया? अखबारने बताया कि अधिकारियों ने क्या कारण बताए? पब्लिकेशन को क्यों लगता है कि यह कदमराजनीतिक मकसद से उठाया गया था? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.