एक शख्स को सांप ने काटा. कहा गया कि वो मर गया. लेकिन फिर वो 'जिंदा' हो गया. फिरसांप ने काटा. फिर 'मर' गया. ऐसा 28 बार हुआ. एक महिला को तो सांप ने '29 बार' काटलिया. हर बार फिर जिंदा हो जाती थी. फिर उसे कागजों पर 'मार' दिया जाता. जितनी बारशख्स मरा या जितनी बार महिला की मौत हुई. हर बार उनके परिवार वालों को प्राकृतिकआपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये दिए गए. ये सांप घोटाला हुआ है मध्यप्रदेश के सिवनीमें. 47 लोगों को 279 बार 'मार' दिया गया. और हर बार सबके परिजनों को 4-4 लाख रुपयेकी सहायता राशि भी दे दी गई. देखें वीडियो.