महाराष्ट्र की लड़की बहन योजना के ऑडिट में एक बड़े घोटाले का पर्दाफ़ाश हुआ है.14,000 से ज़्यादा पुरुषों ने धोखाधड़ी से महिला बनकर पंजीकरण कराया और 21 करोड़रुपये का लाभ उठाया. गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने के लिएशुरू की गई यह योजना अब बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आ गईहै. ज़्यादा उम्र के लाभार्थियों से लेकर एक ही परिवार के कई लोगों के पंजीकरण तक,इस दुरुपयोग से राज्य के खजाने को 1,640 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है.सुप्रिया सुले जैसी विपक्षी नेता उच्च-स्तरीय जाँच की मांग कर रही हैं. इतना बड़ाघोटाला कैसे हुआ, यह जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.