क्या ये तस्वीर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की है? पड़ताल में हमने की इस बात की जांच.
‘एक्स’ पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें कुछ कॉमेंट मिले. इनमें कई सुधीजनों ने बताया कि यह अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं हैं. इसके बाद हमने फेसबुक पर Nikita Singhania सर्च किया, जहां हमें एक प्रोफाइल मिली जिसकी डीपी (डिस्पले पिक्चर) में वही फोटो है जो वायरल है.