Authors Page

श्वेता सिंह
Chief Sub-Editor
इश्क़ के सात मुकाम हैं लेकिन ख़बरों का आख़िरी मुकाम हैं श्वेता. कहते हैं श्वेता की आंखों में ग़लती पकड़ने वाला स्कैनर है. दुनिया जहान का ज्ञान 160 कैरेक्टर में समेट देती हैं. हमारी सोशल मीडिया टीम की एबी डीविलियर्स. झूठ-बदतमीज़ी एक बार को माफ़ कर दें, मगर मजाल है कोई चाय पीने जाए और इनसे न पूछे. यारों की यार. मीम्स और सुंदर गानों की कद्रदान. रील्स का चेहरा. भविष्य की रिपोर्टर और भरोसे का दूसरा नाम.