Shah Rukh Khan और Siddharth Anand इस वक्त King की शूटिंग कर रहे हैं. इसे देश कीसबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. बजट- 350 करोड़ रुपये. लेटेस्ट अपडेट ये हैकि इसमें से 50 करोड़ रुपये सिर्फ एक सीक्वेंस पर खर्च किया गया है. ये फिल्म कासबसे दमदार एक्शन सीन है, जिसे शाहरुख ने खुद सुपरवाइज़ किया है. सिद्धार्थ औरशाहरुख ने 'किंग' के इस एक्शन सीन को यूरोप में फिल्माया है. इस दौरान उन्होंने VFXनहीं, बल्कि रियल लोकेशन्स का इस्तेमाल किया है. कितनी महंगी है ये फिल्म, और क्याहै इसमें खास, जानने के लिए देखें वीडियो.